एसआईआर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन अपना रहा है नवाचार

अजमेर, 12 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाता सूची शुद्धिकरण हेतु जागरूकता अभियान संचालन में विभिन्न नवाचार आयोजित किया जा रहे हैं।
जिला परिषद अजमेर के सभागार में अजमेर शहर के 65 निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं ईएलसी प्रभारियों को विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन, संचालन व गतिविधियों की जानकारी जिला स्वीप समन्वयक राम विलास जांगिड़ द्वारा दी गई। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. राकेश कटारा ने एसआईआर के गणना प्रपत्र के भरने की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि परिगणना प्रपत्र को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से स्वयं मतदाता भी भर सकता है। बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गणना प्रपत्र की हार्ड कॉपी पर नवीनतम रंगीन फोटो के वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर एवं स्वयं के अथवा माता-पिता या दादा-दादी की वोटर आई डी के नम्बर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से भी दी जा सकती है।
इलेक्टॉरल लिटरेसी क्लब की गतिविधियों का आयोजन करवाकर विद्यार्थियों को जागरूक करना है। पोर्टल पर उनकी प्रविष्टि करने के संदर्भ में कार्यशाला के रूप में जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. समीक्षा एवं व्याख्याता संजय दत्ता द्वारा प्रदान की गई। कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को उनके मोबाइल के माध्यम से 2002 की मतदाता सूची में मतदाता के नाम को खोजना, एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन करना, भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्लीकेशंस को उपयोग में लेना जिला स्वीप समन्वयक रामविलास जांगिड़ द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के नोरंग लाल, सोन कंवर, पीरचंद सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!