भाजपा सरकार की जन विरोधी नितियों को जनता ने ठुकराया
अजमेर 14 नवंबर ( ) कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की 15594 मतों से जीत होने पर उन्हें बधाई दी है l अग्रवाल ने कहा कि सारी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने तथा राज्य सरकार द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंक देने के बावजूद कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय कांग्रेसजनों की मेहनत से श्री प्रमोद जैन भाया भारी मतों से विजयी रहे l
शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अंता चुनाव परिणाम ने राज्य की भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं को आइना दिखा दिया है और भाजपा के नेता व मुख्यमंत्री भी इस बात को भली भांति जानते हैं कि उनकी जन विरोधी नीतियों, चरमराती कानून व्यवस्था, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, खुले आम हो रहे भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के कारण आम जनता भाजपा से नाराज है और इसीलिए राज्य सरकार पंचायत राज व स्थानीय निकाय के कार्यकाल पुरा हो जाने बावजूद वहाँ चुनाव कराने के बजाय इन्हे किसी न किसी बहाने टाल रहे हैं l
श्री प्रमोद जैन भाया को भारी मतों से विजयी होने पर बधाई देने वाले कांग्रेस जनों में मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी आरिफ खान, विकास चौहान, प्रिंस ओबिडाया, भवानी धाबाई, युनुस शेख, सुमित मित्तल, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पंकज छौटवानी, भंवर सिंह राठौड़, पार्षद हमीद चीता, गणेश चौहान, कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, तौफीक खान, चितलेश बंसल, राजा झांझरी, छोटू सिंह रावत व निमेश चौहान, राजेश गोडीवाल, सलमान चीता व अजीज चीता सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल हैं l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488