अजमेर 14 नवंबर 2025 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान बृजभूषण गर्ग, शाखा प्रबंधक (SBI चाचियावास) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामतरन चौधरी (SBI), तरुण शर्मा (अतिरिक्त निदेशक), ईश्वर शर्मा (प्रधानाध्यापक), चंद्रशेखर शर्मा तथा डॉ. वंदना सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण को रवाना किया।
अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में मीनू स्कूल, अद्वैत सेंटर और उम्मीद डे-केयर के लगभग 200 विशेष बच्चों सहित संस्था के कर्मियों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने इस मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक भ्रमण का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
भ्रमण के दौरान बच्चों ने नये रंग जी का मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, साईंबाबा मंदिर, मेला ग्राउंड, सैंड आर्ट, डेज़र्ट पुष्कर तथा पुष्कर के मुख्य बाजार का अवलोकन किया। बच्चों ने इन स्थलों के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमानों ने भी बच्चों के साथ लंगड़ी टांग, खो-खो, बोल पास तथा नृत्य जैसी विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों ने बच्चों के उत्साह और आनंद को और भी बढ़ाया तथा उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
9829140992