अजमेर 1 दिसम्बर / आगामी 814वे उर्स मेले में मेला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के संदर्भ में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नैतृत्व में अजमेर के कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं मेला मजिस्ट्रेट श्री नरेंद्र कुमार मीणा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया जिसमें विभिन्न समस्याओं की और उनका ध्यान आकर्षित कर उनका निराकरण कराने का आग्रह किया l
मेला मजिस्ट्रेट श्री नरेंद्र कुमार मीणा को दिये ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मांग रखी कि नगर निगम द्वारा नालियों व गलियों का पेचवर्क झंडे की रस्म 17 दिसम्बर से पूर्व कराया जाये l राष्ट्रीय नेताओं द्वारा दरग़ाह शरीफ पर चादर पेश की जाती है वह कार्यक्रम उर्स की 2 तारीख को या फिर उर्स की 8 तारीख पश्चात रखवाएँ तो बेहतर होगा क्योंकि वी आई पी चादरों से अव्यवस्था रहती है और 3 से 4 घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहता है l उर्स की छठी शरीफ की फ़ातेहा की दुआ 11:00 बजे से होती है तथा इसके लिए जायरीन अल सुबह से ही जगह रोक कर बैठ जाते हैं क्योंकि महाना छठी पर यह दुआ 9:00 बजे होती है अतः उर्स की छठी 11:00 बजे बजे इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये l
उर्स के दौरान मेला क्षेत्र में कम से कम 3 बार पानी की सप्लाई निश्चित समय पर कम से कम 1 घंटे की होना सुनिश्चित किया जाये l उर्स के दौरान टेंकरों से व पानी के टेम्पो से मेला क्षेत्र में सप्लाई होती है अतः उसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये l समस्त मेला क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाकर रोशनी की उचित व्यवस्था की जाये l
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में गेगल टोल पर बस को यात्रियों सहित आर टी ओ तथा डी टी ओ ने चालान बनाने के लिए घंटो दिया था तथा अब भी दूसरे राज्यों की गाड़ियां आते ही उनसे जजिया टेक्स वसूला जाता है इस हेतु परिवहन विभाग को पाबंद किया जाये कि वे जायरिनों को बेवजह परेशान नही करे l निगम द्वारा जो भी पार्किंग ठेके पर दी है वहां पर रेट लिस्ट लगवाई जाये क्योंकि मेले के दौरान तय की गई रेट से 10 गुना तक अधिक रेट की वसूली की जाती है l
दरगाह संपर्क सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही है उर्स के दौरान चार पहिया वाहनों के लिए मुख्य मार्ग है यहाँ पर वाहनों का बहुत दबाव रहता है अतः पेचवर्क के साथ रोशनी का माकुल इंतजाम किया जाये l मेला क्षेत्र में आवारा जानवरों व कुत्तों का आतंक है इन्हें पकड़वाने की व्यवस्था हो तथा राउंड द क्लॉक सफाई की व्यवस्था की जाये l टेलीफोन एक्सचेंज, विद्युत विभाग व केबिल ओपरेटरों द्वारा फैलाये गये तारों को झंडे की रस्म से पूर्व ही व्यवस्थित किया जाये और उर्स के दौरान नेटवर्क की समस्या रहती है उसका अस्थायी टावर लगाकर समाधान किया जाये l ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा की रेटों को लेकर मोनिटरिंग की जाये तथा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जाये l
सिटी मजिस्ट्रेट श्री मीणा ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यान से सुनकर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया l
डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नैतृत्व में ए डी एम सिटी से मिले कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता फखरे मोइन, गुलाम मुस्तफा, पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद व शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद बाबर चिश्ती, मो. शाकिर, अब्दुल जब्बार, हरीश हिंगोरानी, महेंद्र जोधा, पंडित अशोक शर्मा, प्रेमसिंह गौड़, मनीष सेन, प्रदीप तुनगरिया आदि कांग्रेस जन शामिल थे l