पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान दरगाह हज़रत मीरां साहब तारागढ़ : 40 वें मृत्युभोज करने पर पाबन्दी

तारागढ़ के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाकर सभी को सूचित कर दिया गया है. जिसकी तारागढ़ के सभी लोग इस अच्छे काम की तारीफ कर रहे हैँ.पंचायत ने अपने नोटिस में यह भी लिखा है के अगर कोई व्यक्ति इस पर अमल नहीं करता है और चालीसवां करता है तो उस को पंचायत खाना बनाने वाली अपनी देगें और बर्तन वगैरह नहीं देगी और दरगाह कमेटी ने भी यह साफ कर दिया है के कमेटी ऐसे वताक्ति को चालीसवां करने के लिये अपना हॉल नहीं देगी. यह क़दम पंचायत खुद्दाम ने आज के वक़्त को और मेंहगाई के दौर में लम्बे छोड़े खर्च से लोगों को बचाने के लिये यह क़दम उठाया है और समाज से एक बड़ी कुरीति को ख़त्म किया है. आगे भी पंचायत शादी ब्याह में होने वाले फालतू खर्च से समाज को बचाने के लिये और भी अच्छे क़दम उठाने का इरादा रखती है. पंचायत के इस फैसले का इंतेज़ामिया कमेटी तारागढ़ के मेंबर्स सैयद हफ़ीज़ अली. सैयद एहसान हुसैन. पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सैयद जलाल हुसैन. पूर्व उपाध्यक्ष सैयद इज़हार हुसैन. अंसार हुसैन. मियां अहमद.माशुक़ अली. नज़र अब्बास.मंसूर अली. रमजान अली.मदद अली. शाकिर हुसैन. मोहम्मद यूनुस. अब्दुल हकीम.वगैरह गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है और फैसले को समाज हित में बताया है और एक कुरीति को भी ख़त्म किया जाने के लिये वर्तमान पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान की प्रशांसा की है.
सैयद रब नवाज़ जाफ़री 
सचिव 
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान दरगाह हज़रत मीरां साहब रेoअo तारागढ़ अजमेर.

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!