108 पूज्य अरह सागर जी महाराज को ससंघ अजमेर विहार हेतु श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के द्वारा श्रीफल भेंट किया गया।यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूज्य महाराजजी ससंघ द्वारा 5 दिसम्बर को किशनगढ़ से विहार कर संभावित 6 दिसम्बर को अजमेर प्रवेश का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया गया है। श्री फल अर्पित कर विनती करने में
सर्व समाज के साथ अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष विनय पाटनी , पार्श्वनाथ काॅलोनी मन्दिर के अध्यक्ष बंटी गदिया , मन्त्री नेमी चंद पाटनी,सर्वोदय काॅलोनी मन्दिर के मन्त्री विनय गदिया, कोषाध्यक्ष अशोक गोधा,नीरज पाटनी,प्रीतम सेठी,विपीन जैन ,उत्तम जैन,जिनेन्द्र बाकलीवाल सांस्कृतिक मंत्री ललित पांड्या व समाज जन ने महाराजजी ससंघ को अजमेर आगमन हेतू श्री फल भेंट किया ।
सभी श्रद्धालुबंधुओं से विनम्र निवेदन है कि
इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पूज्य संघ की आगवानी का सौभाग्य प्राप्त करें।
सुशील बाकलीवाल
अध्यक्ष
श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति (रजि) अजमेर