महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर दी महत्वपूर्ण जानकारी – द साउथ एशियन टाइम्स-न्यूयॉर्क के चेयरमैन कमलेश मेहता |
बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा और लवीना ज्ञानचंदानी व्याख्याता राजनीति विज्ञान बेस्ट फैकल्टी ऑफ द ईयर-2025 से सम्मानित
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय में महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हे स्वावलंबन, सुरक्षा, संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने मुख्य अतिथि कमलेश मेहता के बारे में बताया कि ब्यावर से लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी एवं ब्यावर की अमूल्य पहचान बनाते हुए ब्यावर का नाम गौरवान्वित किया है । इनका जीवन छात्राओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणा स्रोत है।
द साउथ एशियन टाइम्स न्यूयॉर्क के चेयरमैन कमलेश मेहता ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्थायी सफलता और वास्तविक तरक्की उन्हीं को मिलती है जो मेहनत, अनुशासन, चरित्र और दीर्घकालिक योजनाओं पर विश्वास रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा महिला शिक्षा एवं कौशल आधारित शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी संस्थाएँ समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करती हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं द्वारा श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख का प्राइड ऑफ इंडिया मिलने की खुशी में सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी लोढा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षण और शैक्षणिक विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु शिक्षण अधिगम, प्रभावशीलता, आउटरीच गतिविधियों, नवाचार जैसे मापदंडो के आधार पर बेस्ट फैकल्टी ऑफ द ईयर-2025 हेतु बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा और लवीना ज्ञानचंदानी व्याख्याता राजनीति विज्ञान के नामों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद बिनयकिया, सहमंत्री सुनील ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष देवराज लोढ़ा, प्रबंधकारिणी सदस्य प्रवीण खेतपालिया, दीपचंद कोठारी, प्रकाश गदिया, उत्तमचंद देरासरिया, अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा सहित समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।