दिनांक 02.12.2025। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला प्रमुख महोदया की अनुमति से श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा किया गया। साधारण सभा की बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा, पन्द्रहवे वित आयोग 2025-26 पूरक प्लान का अनुमोदन, आय-व्यय पर चर्चा 2025-26 सहित अन्य विषय पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अजमेर तथा ब्यावर के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा पंाच वर्षीय कार्यकाल का समापन रूप में बनाई गई। साधारण सभा बैठक में सभी जिला परिषद सदस्यगण द्वारा जिला प्रमुख का आभार अपने-अपने शब्दांे में दिया जिनमंे विषेष निम्न है।
श्रीमती सुरज्ञान जिला परिषद वार्ड संख्या 22 द्वारा जिला प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रमुख द्वारा विगत 5 वर्ष में ग्रामीण लाभ के प्रस्तावो को प्रथम निवेदन पर ही कराया है व मेरे क्षेत्र में विकास को स्वर्णिम रूप दिया है। जिला प्रमुख द्वारा महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मार्गदर्षन व सहयोग प्रदान करा है।
श्री महेन्द्र सिंह मझेवला जिला परिषद वार्ड संख्या 1 द्वारा स्वयं के क्षेत्र में दिये गये कार्याे के लिये जिला प्रमुख का आभार प्रकट किया गया।
श्री दिलीप पचार जिला परिषद वार्ड संख्या 3 ने अपने वार्ड क्षेत्र व समस्त बतलाये कार्यो की पूर्ति/होने पर जिला प्रमुख महोदय का आभार प्रकट किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मुद्दो पर सकारात्मक कार्यवाही कर ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
श्री राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद वार्ड संख्या 7 ने जिला प्रमुख द्वारा किये गये नवाचारो पर प्रकाष डालते हुये कहा कि जिला प्रमुख अजमेर द्वारा ऐसे-ऐसे नवाचारो को किया गया है जो पूरे राजस्थान ही नही अपितु पूरे भारत में एक मिसाल है जिनमें जिला परिषद आपके द्वार चलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने, स्वयं धन से जनसेवा करना, राजकीय वेतन से गरीब की कन्या का विवाह कराना, दिव्यांगजन को उपकरण वितरण करना एवं ईमानदारी पूर्वक सभी को समान रूप से समझकर कार्य करना।
श्री श्रवण सिंह रावत जिला परिषद वार्ड संख्या 30 ने अवगत कराया कि मै विगत 35 वर्ष से राजनीति कर रहा हूॅ किन्तु श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा जैसी जिला प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि मैने आज तक नही देखा जो इस पद पर केवल सेवा करने ही आये है। जिला प्रमुख ईमानदारी की मूर्त है जो बिना किसी भेदभाव एवं स्वार्थ के जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता तक पहुंचा रही है।
श्री पुखराज पहाड़िया जिला परिषद वार्ड संख्या 2 ने कहा कि जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा हमारा गौरव है जिन्होने पूरे कार्यकाल में नित नये नवाचार कर ग्रामीणजन को लाभ पहुंचाया है। आपने सदैव सदन व सदस्यों की गरिमा व मान सम्मान रखते हुये तय समय पर सभी कार्यो को कराया है
श्री हंगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख वार्ड संख्या 17 ने कहा कि जिला प्रमुख द्वारा बिना पार्टी पॉलिटिक्स किये, बिना जात-पात देखे सभी को सम्मान रूप से देखते हुये कार्यो का आवंटन किया व आपके आषीर्वाद से एक गरीब किसान के बेटे को उपजिला प्रमुख बनाया। आपने सदैव मेरे बताये गये कार्यो की तत्काल स्वीकृति प्रदान की व मेरे क्षेत्र में स्वर्णिम विकास कराया।
जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का किया गया आयोजन
आज दिनांक 02.12.2025 को ज़िला परिषद सभागार में श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जी, जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की माह अक्टूबर, 2025 तक की विभागों की योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति से अवगत कराया तथा समीक्षा की गई। समीक्षा में कृषि विस्तार पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आईसीडीसी, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पर्यटन, जल संसाधन व उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। समस्त विभागों की प्रगति लक्ष्यों के अनुरूप रही।
जिन विभागों की मासिक एवं वार्षिक उपलब्धि कम रही उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 के आगामी शेष माहों में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने हेतु अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।
पीपीसी (जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी) 2026-27 की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्धारित 9 गतिविधियों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला स्तर पर गतिविधिों से सम्बन्धित सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया।
अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि के साथ शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें/प्रगति जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच/पुष्टि उपरांत निर्देशानुसार आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें, ताकि जिला स्तर से वांछित प्रगति सूचना संकलित तैयार कर उच्चाधिकारियों से अनुमोदन उपरान्त निर्धारित समय पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित विभागों तथा राज्य सरकार को प्रेषित की जा सके।
अन्त में बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई।
दीपक कादीया
7737597589