ऑल राजस्थान पोल्ट्री फार्मर्स सोसाइटी ने एनईसीसी एवं सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल का स्वागत किया

अजमेर 2 दिसंबर 2025.
ऑल राजस्थान पोल्ट्री फार्मर्स सोसाइटी के सदस्यों ने एनईसीसी एवं सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल का अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर स्वागत किया। स्वागत समारोह में उपस्थित सदस्यों ने डॉ. जयपाल को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व से संगठन और पोल्ट्री व्यवसाय को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई।

डॉ. जयपाल ने इस अवसर पर सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन सदेव आम जन के हितों और समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री क्षेत्र से जुड़े लोगों की मांगों को प्राथमिकता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि पोल्ट्री उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों के लिए टिकाऊ आय का बड़ा स्रोत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन प्रत्येक स्तर पर किसानों की आवाज उठाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से संगठनात्मक मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

सोसाइटी के महासचिव विजय राज पारीक ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 88 सदस्य उपस्थित हुए। इनमें अजमेर, ब्यावर, राजोसी, ऊटंडा, रसूलपुरा, बबाईचा, भवानीखेड़ा, कायमपुरा, गेगल और गगवाना के पोल्ट्री किसान शामिल हुए।

स्वागत करने वालों में अजमेर के राजेश कपूर, परमानंद आडवाणी, प्रकाश आडवाणी, हरिराम कोड़वानी, ईश्वर टिलवानी, जितेंद्र टिलवानी, चंदर लखियानी शामिल रहे। वहीं ब्यावर से बशीर काठात, भंवरलाल चौधरी, हेमराज गोयल, डॉ. मनीष साबले, डॉ. नरेंद्र मीणा, अंडा व्यापार से जुड़े संजय चावला, सतीश केवलरमानी, त्रिलोक शर्मा और इंसाफ अली मौजूद थे। सभी ने नवचयन पर डॉ. जयपाल को बधाई दी।
कार्यक्रम में महेंद्र चौधरी, सैयद फकरे मोईन, गुलाम मुस्तफा, देवेंद्र चौधरी, अमित गर्ग साथ रहे.

अजयमेरू भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और संगठन के सदस्यों ने डॉ. राजकुमार जयपाल का उनके निवास स्थान पर सम्मान किया।

अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त होने के उपलक्ष्य में आज अजयमेरू भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और संगठन के सदस्यों ने डॉ. राजकुमार जयपाल का उनके निवास स्थान पर सम्मान किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने नव नियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएँ देते हुए उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया।
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. जयपाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का सहयोग और स्नेह उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे सभी वर्गों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र राठौड़, श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़, नौरत गुजर, शैलेंद्र अग्रवाल, सर्वेश पारीक, आरिफ खान विकास चौहान, सुरेश गुजर व राज गुजर, लक्ष्मी धोलखेड़िया ब्लाक अध्यक्ष
जितेंद्र खेतावत अध्यक्ष पुष्कर पंचायत
अरविन्द धोलखेड़िया
अध्यक्ष रैगर समाज अजमेर रतन लाल कोमल
मदन चौहान ,मदन लाल खेतावत , हेमराज बारोलिया, कैलाश मंडरावलिया, प्रदीप तुनगरिया मुकेश सबलानिया,देवेंद्र गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी बद्री लाल बालोटिया, अशोक सुकरिया, भारत धोलखेड़िया पूर्व पार्षद ,योगेश जाटोलिया, प्रकाश देतवाल, राजू जैलिया, रतन बोहरा ,ओम प्रकाश सवासिय, किशन मडरावरिया, किशन मंडोलिया, ओम बोहरा, अनिल ओज़वानी , विनोद सवासिया नरेश सवासियां महेंद्र ओलानिया हरिशंकर ओलानिय शंकर सवासिया मिठ्ठन देतवाल घासी राम उदेनिया आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!