अंध विद्यालय, गौशाला व कबूतर शाला में किये सेवा कार्य
अजमेर 6 दिसम्बर ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर का 50वा स्थापना दिवस संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बाबा रामदेव मन्दिर, कोटड़ा अजमेर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाश्वत चिकित्सा पद्धति के डॉ स्वामी बाबा भक्ति प्रकाश जी थे l
संस्था अध्यक्ष पूर्व शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत आमसभा (साधारण सभा की बैठक) का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्म दिन आता है उनमें द्वारका प्रसाद माथुर, विष्णु अवतार गोयल व चरण प्रकाश गुप्ता का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया तथा उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की गयी l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 1976 को श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की स्थापना हुई थी तथा इस वर्ष संस्था का 50 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है इस स्वर्ण जयंती वर्ष को सेवाकार्य वर्ष के रूप में मनाया जायेगा तथा वर्ष पर्यंत हर माह की 5 तारीख को विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे जिसकी शुरुआत आज से करते हुए अंध विद्यालय, आदर्श नगर में संस्था सदस्य श्री गोविंद प्रसाद गर्ग के सौजन्य से 100 सेट बर्तन (थाली, ग्लास व चम्मच ) भेंट किये गये तथा संस्था की और से श्री सीता गौशाला पहाड़गंज में गौमाताओं को एक टेम्पो हरा चारा व धर्मार्थ कबूतर शाला, सुभाष बाग में एक बोरी मक्का दाना अर्पित किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अथर्ववेद की वैज्ञानिक एवं चमत्कारिक शाश्वत चिकित्सा पद्धति के डॉ स्वामी बाबा भक्ति प्रकाश जी को आमन्त्रित किया गया था जिन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गर्दन और कमर दर्द, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन, घुटनों का दर्द, आर्थराइटिस, गैस व एसिडिटी तथा लीवर संबधित परेशानी का इस पद्धति से निशुल्क इलाज किया जाता है l उन्होंने सामाजिक जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर भी ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया इस अवसर पर संस्था की और से उनका माल्यार्पण कर व शॉल औढाकर अभिनंदन किया गया तथा उनके साथ आये सज्जनराज जैन व अन्य सहयोगियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने उनका परिचय दिया l
इस अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा भजनों, हास्य व्यंग्य व ज्ञान वर्धक संस्मरणों की प्रस्तुति दी गयी प्रस्तुति देने वाले सदस्यों में के जे ज्ञानी, डॉ कृष्ण गोपाल गोयल, रामप्रकाश शर्मा, नंद किशोर शर्मा, जगदीश भंसाली, अनिल कुमार अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, शिव शंकर अग्रवाल, श्रीमती संतोष देवी बंसल, श्रीमती मीना, आर एस अग्रवाल, प्रमोद कुमार बंसल, राजेंद्र मित्तल, नंदकिशोर अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, घनश्याम वर्मा व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया l
मनोरंजन कार्यक्रम के तहत अनिल कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता व श्रीमती स्नेहलता गर्ग की देखरेख में विभिन्न गेम्स व हाउजी का कार्यक्रम भी रखा गया जिनमें विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक हनुमान दयाल बंसल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रनारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ कृष्ण गोपाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य रमेशचंद अग्रवाल, सूर्य कुमार मित्तल, विनय कुमार गुप्ता, अगम प्रसाद मित्तल, शिव शंकर अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता व देवेंद्र कश्यप, आर एस अग्रवाल, द्वारका प्रसाद माथुर, के के गोस्वामी, जगत मोहन चड्डा, कैलाशचंद अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, हर्षवर्धन जैन, अनिल कुमार गोयल, बालकिशन खंडेलवाल, कैलाशचंद डीडवानिया, अनिल कुमार गोयल, श्रीकिशन अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, गोविंद प्रसाद गर्ग, अरविंद कुमार अग्रवाल, घनश्याम वर्मा, गोविंद नारायण कुचिल्या, अनिल कुमार अग्रवाल, चरण प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार गर्ग, हेमेंद्र कुमार गर्ग, जगदीश भंसाली, प्रकाश जैन पाटनी, नवल किशोर गोयल, प्रमोद कुमार बंसल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता, रमेशचंद गोयल, विनोद कुमार अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहन लाल खंडेलवाल, सत्यनारायण बंसल, विष्णु अवतार गोयल, दीपक कुमार शर्मा, शैलेंद्र कश्यप, राधा कृष्ण शर्मा, कमलेश सिंघल, दीपेश शर्मा, त्रिलोक चंद अग्रवाल, आर पी शर्मा, मोहनलाल कुमावत, सुबोध कुमार गर्ग व प्रमोद कुमार मेहता आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
9414280962,7891884488