दूध समर्थन मूल्य, देसी नस्ल संरक्षण और चारा डिपो पर तीन बड़े प्रस्ताव पेश
नई दिल्ली। इण्डियन डेयरी एसोसिएशन (आईडा), नई दिल्ली की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष श्री आर.एस. सोढी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया तथा निवर्तमान कार्यकारिणी को भावपूर्ण विदाई दी गई।
बैठक के दौरान अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने सदन को अवगत कराया कि राजस्थान प्रदेश के सभी लोकसभा सदस्यों ने संसद में यह प्रस्ताव रखा है कि—
• भारत सरकार पूरे देश में दूध का समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करे,
• देशी नस्ल के पशुओं के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति बनाई जाए,
• चारा संकट के स्थायी समाधान हेतु जिला स्तर पर चारा डिपो स्थापित किए जाएँ।
कार्यकारिणी ने तीनों सुझावों का सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए निर्णय लिया कि आईडा की ओर से यह प्रस्ताव शीघ्र ही भारत सरकार को भेजा जाएगा।
सदन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को ₹5 प्रति लीटर अनुदान दे रही है। इसी प्रकार कर्नाटक और बिहार सरकारें भी ₹5 प्रति लीटर, तथा तमिलनाडु सरकार ₹3 प्रति लीटर अनुदान प्रदान कर रही है। सदन ने इन राज्यों के प्रयासों की सराहना की और आग्रह किया कि भारत सरकार भी पूरे देश में सहकारी समितियों के माध्यम से एक समान समर्थन मूल्य लागू करे।
बैठक में यह चिंता भी व्यक्त की गई कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण इस वर्ष देश में चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है, जिसका सीधा प्रभाव दुग्ध उत्पादन पर पड़ेगा। हालांकि बैठक में बताया गया कि अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस वर्ष दूध उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिससे भारत के दुग्ध उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ेगा और निर्यात में कमी आने की आशंका है। इसका प्रभाव देश के दुग्ध क्रय मूल्य पर भी पड़ सकता है।
सदस्यो ने दुग्ध व दुग्ध उत्पादों में मिलावट पर कठोर कार्रवाई के लिए भारत सरकार से प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा जताई।
बैठक में आगामी 12, 13 और 14 फरवरी 2026 को यशोभूमि, द्वारका (नई दिल्ली) में आयोजित होने वाले आईडा के वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।
अध्यक्ष आर.एस. सोढी ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में दूध एवं दुग्ध उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य थे—
पूर्व अध्यक्ष श्री आर.एस. राजोरिया,
उपाध्यक्ष मान,
श्री अरुण पाटील,
कार्यकारिणी सदस्य श्री कुलकर्णी,
एनडीआईआर करनाल के डायरेक्टर श्री धीर सिंह,
पूर्व निदेशक आईसीएआर श्रीमती मान,
दुग्ध उत्पादक सदस्य चाकसू श्रीमती सुमन,
52वें अधिवेशन के संयोजक श्री राहुल सक्सेना,
प्रजापित चार्ल्स तथा अन्य प्रमुख सदस्यगण शामिल हुए