मेजर शैतान सिंह की 101वीं जयंती पर राजपूत छात्रावास में भव्य समारोह, समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने दी श्रद्धांजलि
अजमेर, 7 दिसम्बर — परमवीर चक्र विजेता, रेजांग ला के रणनायक मेजर शैतान सिंह की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज राजपूत छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान, कुन्दन नगर, अजमेर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार प्रातः 10 बजे आरंभ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवाओं, मातृशक्ति तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष (राजस्थान विधानसभा) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ रहे, जिन्होंने मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह की अध्यक्षता अजमेर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने की।
समारोह की शुरुआत श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। संस्थान के अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह दिसनाऊ ने मुख्य अतिथि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह राठौड़ खीरिया ने अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके साथ ही समारोह में पधारे विशिष्ट अतिथियों —
विधायक मसूदा श्री विरेंद्र सिंह कानावत,
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता,
किशनगढ़ सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड़,
युवा नेता श्री शिवराज सिंह पलाड़ा,
ज्वाइंट डायरेक्टर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (अजमेर संभाग) श्री संपत सिंह जोधा