विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आईटी पार्क का किया निरीक्षण, दिए समयबद्ध निर्माण के निर्देश

रोजगार व डिजिटल ग्रोथ का नया केंद्र बने अजमेर आईटी पार्कएक माह में सड़क और समतलीकरण का काम हो पूरा- श्री देवनानी

अजमेर,7 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर आईटी पार्क के विकास कार्यों की प्रगति का स्थल पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को समयबद्ध तथा गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईटी पार्क अजमेर में रोजगारऔद्योगिकीकरण और डिजिटल सेक्टर की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। इसके लिए विकास कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

निरीक्षण के दौरान श्री देवनानी ने सड़क निर्माणसमतलीकरणबाउंड्री वॉलडिमार्केशनपावर लाइन और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रीको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समतलीकरणलेवलिंग तथा सड़क निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण किया जाए। इससे विद्युत एवं पेयजल लाइनों जैसी सुविधाओं की स्थापना का कार्य समय से शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने और पार्क में उच्च गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आईटी पार्क के भीतर प्लग-एंड-प्ले मॉडल को प्रोत्साहित करते हुए बहुमंजिला इमारतों में मल्टीपल आईटी यूनिट्स की स्थापना की सुविधा विकसित की जाएगी। बाउंड्री वॉल निर्माण से पार्क की स्पष्ट आउटलाइन और पहचान सुनिश्चित होगी। वहीं सड़क नेटवर्कजल निकासीविद्युत लाइनों और स्ट्रीट लाइट सहित सभी आवश्यक आधारभूत ढांचे को निर्धारित समयसीमा में विकसित किया जाए।

उन्होंने रीको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईटी उद्योगों को अधिकाधिक आकर्षित करने के लिए पार्क में गार्डनपार्किंगशॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएं। साथ ही ओएफसी केबलिंग की आवश्यकताओं को संबंधित नेटवर्क कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित कर तुरंत पूरा किया जाए।

रीको के अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी कि आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है। इसमें से 45 हजार 310 वर्गमीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल उपयोग के लिए बेची जाएगी। रीको ने आईटी पार्क के विकास के लिए 23.65 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इसके अंतर्गत भूमि मुआवजासमतलीकरणसिविल निर्माण कार्यसर्वे-डिमार्केशनसड़क निर्माणविद्युत कार्यस्ट्रीट लाइटवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर इत्यादि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आईटी पार्क का स्थान रणनीतिक रूप से अत्यंत लाभकारी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग से एक किलोमीटर की दूरी परअजमेर शहर के केंद्र के निकटअंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल पुष्कर से 13 किलोमीटर तथा किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 20 किलोमीटर दूर स्थित है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ रीजनल मैनेजर श्री अजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!