शहर को मिलेगी राहत, ऊंची होगी केसरबाग-ब्रह्मपुरी पुलिया

अजमेर में विकास की रफ्तार तेज़विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए निर्देश

अजमेर के विकास कार्यों की विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा

अतिक्रमण पर हो सख्त कार्यवाहीसमयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो प्राथमिकता – श्री देवनानी

अजमेर, 7 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाउस में अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के.उपायुक्त एवं विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में शहर की अनेक आधारभूतसौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति का विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित कार्यों को तत्परता से समयबद्ध रूप में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने चामुंडा माता मंदिर रोपवे निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना धार्मिक पर्यटन के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार चौरसियावास तालाबअजयसर नाडीमाकडवाली तालाबबोराज तोालब की पाल मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण तथा जल निकासी सुधार कार्य के निर्देश दिए। इसी तरह केसर बाग और ब्रह्मपुरी पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य आगामी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष किसी भी स्थिति में इस क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों में जलभराव नहीं होना चाहिए।

श्री देवनानी ने प्रगति नगर एवं अन्य क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों के पैचवर्क कार्यों को तत्काल पूरा करने तथा स्टेडियम निर्माण की घोषणा पर तेजी लाने की आवश्यकता जताई। इसी प्रकार कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर तैयार करने के लिए कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके निर्माण के लिए करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है।

शहर के सेक्टर रोड निर्माण पर विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने चिन्हित सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरुण सागर के सौंदर्यीकरण पर निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य से शहर की एक नई पहचान बनेगीइसलिए विशेषज्ञों से व्यापक कार्ययोजना तैयार कर वृहद स्तर पर निर्माण कार्य किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने साइंस पार्क के विकासकच्ची बस्ती के खसरे को निगम को हस्तांतरित करनेतथा प्राधिकरण के उद्यानों के रख-रखाव में सुधार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उद्यानों का उचित रख-रखाव नहीं होने से ये आमजन के लिए उपयोगी नहीं रह पाते। इसके लिए इनके विकास के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

उन्होंने सावित्री चौराहे से बस स्टैंड मार्ग तथा सावित्री चौराहे से शास्त्री नगर मार्ग पर रात्रिकालीन रोशनी की कमी को देखते हुए अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जमीन आवंटन के कार्यों में विलंब नहीं करनेई-सेवाओं को सुचारू रखने तथा पारदर्शिता बनाए रखने को भी निर्देशित किया।

उन्होंने प्राधिकरण की भूमि पर पाए जा रहे अवैध अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। विशेष रूप से जल निकासी मार्गचौरसियावास तालाब तथा सड़क किनारे गुमटियों से होने वाले अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ममता स्वीट्स के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने की बात कही। इसी तरह बोराज तालाब की दीवार एवं डीएमएफटी फंड से होने वाले अन्य विकास कार्यों पर भी जल्द कार्यवाही करने को कहा। बैठक में वरुण सागर तथा चौरसियावास तालाब के जीर्णाेद्धारसौंदर्यीकरण और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना तय की गई।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर विकास की गति हर स्तर पर तेज होनी चाहिए। सभी योजनाओं को समयबद्धगुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। इससे शहर में संचालित विकास कार्यों का लाभ सीधे आमजन तक समय पर पहुंच सकेगा।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पूनियाअधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!