मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

vaibhav galariya 6अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अजमेर संभाग मुख्यालय एवं जिले के लिए की गई विभिन्न 50 विकास कार्यक्रमों और जनकल्याण से जुड़ी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हंै कि वे आगामी 15 दिन में भवनों के निर्माण से संबंधित घोषणाओं में भूमि चिन्हीकरण, तकनीकी प्रयोजन और पूर्व क्रियान्वयन के लिए वैकल्पिक स्थान और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। इस संबंध में आगामी बैठक अन्तिम सप्ताह में होगी।
जिला कलक्टर श्री गालरिया आज कलेक्टे्रट के सभागार में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप विकास कार्याेंं के लिए पर्याप्त वित्तीय एवं मानव संसाधन उपलब्ध होंगे, इसलिए जरूरी है कि अधिकारी संवेदनशील रह कर कार्य करें क्योंकि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहींं होगी।
उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजी राम चौधरी को केकड़ी में कृषि विस्तार का कार्यालय खोलने के लिए भूमि चिन्हीकरण के बारे में की गई कार्यवाही की जानकारी ली और काश्तकारों की सुविधा के अनुसार उन्हें योजनाओं की सुविधा देने को कहा।
उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक से ग्राम पंचायतों पर कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोलने के बारे में जानकारी ली। उपनिदेशक आर.एल. दवे ने बताया कि एमओयू की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र के लिए विभाग के चिकित्सालयों में व्यवस्था है। आयुर्वेद जिला चिकित्सालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रों की स्थापना, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त से भवन निर्माण,विद्युत वितरण निगम में कम्प्यूटराईज्ड नियंत्रण तंत्र के बारे में चर्चा की गई। अजमेर में महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रंाक एवं विभाग के लिए नये भवन बनाने की घोषणा के तहत बताया गया कि नगर सुधार न्यास भूमि का सर्वे कर रहा है।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से कहा कि वे सभी पंचायत समितियों के एक -एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टूडेन्ट पुलिस केडट योजना लागू करने की कार्यवाही करें।
गालरिया ने जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के सारस्वत से घोषणाओं के तहत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 1250 शैय्याओं की वृद्घि, लेबर रूम्स के आधुनिकीकरण, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन, राज्य सरकार द्वारा इन व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए वृह्द स्तर पर स्टाफ उपलब्ध कराने और नये पदों के सृजन और भर्ती के बाद और उससे पहले भी उन्हें बैठने आदि की व्यवस्थाओं के लिए अभी से ही प्लान करने को कहा।
उन्होंने कहा कि चूंकि समय कम रह गया है और घोषणाओं का अमल निर्धारित अवधि से पूर्व होना है इसलिए अधिकारियों को इनके संचालन के लिए पूर्व में ही कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में बुनकरों की उत्पादों के विपणन और खादी की बिक्री बढ़ाने के लिए हैण्डलूम एवं खादी प्लाजा की स्थापना के लिए जिला उघोग केन्द्र अधिकारी श्री रणवीर सिंह को निर्देश गये। ब्यावर की शहरी जलप्रदाय योजनाओं को स्थानीय निकाय को हस्तान्तरित करने, राजीव गांधी आवासीय योजना,अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के छात्रावास खोलने, सिलोरा गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, पुष्कर, रूपनगढ़ तथा टाडगढ़ में नये उपखंड कार्यालय खोलने, अंराई व टांटोटी में नई तहसील के सृजन तथा कादेड़ा, देवलियाकंला, नागोला, अरड़का और सराधना में नई उपतहसीलें स्थापित करने पर चर्चा हुई और किशनगढ़ में ड्राईविंग टैस्ट ट्रेक, केकड़ी में जिला परिवहन कार्यालय तथा अजमेर ड्राईविेंग टे्रक के आधुनिकीकरण के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी को केन्द्रीय कारागृह के चिकित्सालय में ईसीजी मशीन उपलब्ध कराने, जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य स्तर के चिकित्सालयों में रोगियों के साथ आने वाले सहयोगियों के लिए धर्मशालाओं केे निर्माण, चिकित्सालयों के भवनों की मरम्मत से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन की कार्यवाही को शीघ्र शुरू करने को कहा गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एम.डी.छंगाणी से कादेड़ा से ढ़ानेश्वर, नई सड़क, अजेर डेयरी संपर्क सड़क एवं आरओबी, मसूदा-बिजयनगर सड़क और जिले के अम्बापुर बांध के पुनरोद्घार से संबंधित घोषणाओं पर विचार विमर्श किया गया । इसके अतिरिक्त ब्यावर-नसीराबाद वृहद पेयजल परियोजना, अजमेर विकास प्राधिकरण आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने बताया कि बोराड़ा पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने,पीपलाज, सराधना,नरवर में नई पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर काम करने के निर्देश दिये। टोल फ्री महिला सुरक्षा सेवा एवं मौके पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन जुल्फिकार बेग मिर्जा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया ।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सी.आर.मीना, नगर निगम श्रीमती विनीता श्रीवास्तव,जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. गिरधरगोपाल कौशिक,सहायक आयुक्त देवस्थान गिरीश बच्छानी, अधिशासी अभियंता ए.के. गुप्ता और बी.अग्निहोत्री, अधीक्षण अभियंता जलदाय एल.के.करोल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
आधार : डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम की समीक्षा
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे डाटा फीडिंग में गलतियां सुधारें और फील्ड स्तर पर संवेदनशील रहकर लक्ष्य प्राप्त करने में आगे आयें ।
गालरिया कलेक्टे्रट के सभागार में आधार योजना में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक जे.एल.सुथार को जेठाना, सराधना, गोविन्दगढ़, टॉडगढ़, केकड़ी, मसूदा और सावर में स्कीम के संचालन की व्यवस्थायें सुधारने, ब्लॉक लेवल पर बैठकें लेने, बैंक ब्रांच वाईज डाटा भी तैयार करने तथा डाटा भेजने से सम्बद्घ विभाग का नाम दर्ज करने आदि कई मुद्दों पर दिशा निर्देश दिये । उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के आधार पंजीयन और बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही को प्रभावी बनाने को भी कहा। बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर आशुतोष गुप्ता, उपनिदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ और सहायक कोषाधिकारी पद्मिनी सोलंकी व अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!