बोर्ड की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम घोषित

board pariksha 02अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम मंगलवार सांय घोषित किया गया। इस परीक्षा का परिणाम 84.11 प्रतिशत रहा। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 84.84 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 17.54 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं का परीक्षा परिणाम बालकों की तुलना में बेहतर रहा है। बालिकाओं का कुल परीक्षा परिणाम 86.31 प्रतिशत और बालकों का कुल परीक्षा परिणाम 82. 27 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए 5,341 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। जिनमें से 5,281 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। इनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 5,224 तथा स्वयंपाठी 57 परीक्षार्थी है। कुल 4,442 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। प्रथम श्रेणी में कुल 1,200 द्वितीय श्रेणी में 2,695 तथा तृतीय श्रेणी में 537 तथा 10 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए। 402 परीक्षार्थी पूरक घोषित वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की अस्थाई मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान राजकीय एकलिंग नाथ वरि. उपा. संस्कृत विद्यालय, गानोडा (बांसवाड़ा) की कुमारी विपाषा जैन पुत्री राजकुमार जैन नामांक 2600580 ने 500 में से 443 अंक प्राप्त कर किया। द्वितीय स्थान शंाति विद्यापीठ वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जटवाड़ा कालान की कुमारी दिव्या जांगिड पुत्री चन्द्रमोहन जांगिड नामांक 2603013 ने 500 मे से 437 अंक प्राप्त कर किया। तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, महापुरा (जयपुर) की कुमारी रितिका भारद्वाज पुत्री कैलाश भारद्वाज नामांक 2601543 ने 500 में से 426 अंक प्राप्त कर किया। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट WWW.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्तIndiaresults.Com,Dainiknavjyoti.com, Brainbuxa.com, Myresultplus.com, Examresults.net, Prernacollege.com, Rajasthaneducation.ne, Schools9.com, Examtec.com, Tazaresult.com, Tazaresults.com, Parikshafal.com, Resultsout.com, wap.indiatimes.comèeducationè
home.aspx, wap.indiatimes.com èexamresults èhome.aspx भी उपलब्ध है। की वेबसाइट पर वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम की जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाईल पर भी की जा सकती है। इसके लिये परीक्षार्थी को मोबाईल पर RJVU लिखकर BSNL के लिये 56505 RJVu~ Airtel के लिये 543212222 Vodafone के लिये 56730 Idea के लिये 55456 Tata GSM के लिये 51234 पर एस.एम.एस. भेजना होगा। आई.वी. आर.एस. से परिणाम जानने के लिये BSNLके लिये 1255596 Airtel के लिये 543212222 Vodafone के लिये 56731 Idea के लिये 5545678 के लिये 54321234 नम्बर डायल करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!