सहायक पोस्ट मास्टर ने पैसे जमा करने से मना कर दिया

beawar-samacharब्यावर, राजस्थान
मिस्टर जवाहरलाल जैन जो की 8 नवंबर नोटबंदी के बाद पहली बार अपने पास पड़ी जमापूंजी के 49000 रुपए लेकर ब्यावर पोस्ट ऑफिस गए तो उलटे सहायक पोस्ट मास्टर ने बिना सर पैर के कानून बताकर उन्हें पैसे जमा करने से मना कर दिया ,पिछले साल का ट्रांजेक्शन भी उस वर्ष के हिसाब मे जोड़ कर बता रहे है उनके साथ गए परिजनों से भी हाथापाई की नोबत आ गई ,गौरतलब है कि श्री जैन अपना हिरनिया का ओपरेशन कराकर लोटे है साथ ही उनका चाय का हाथ ठेला है जिसकी थोड़ी जमा पूंजी खाते मे डालकर सुरक्षित होना चाहते है ,पोस्ट ऑफिस प्रशाशन उचित कदम उठाये

Arpit Tak

error: Content is protected !!