बाड़मेर / बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे , जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इलाम खान बासनपीर ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को दस बजे चौहटन और ग्यारह बजे सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने बताया कि कल शाम धोरीमन्ना में होने वाली आम सभा स्थगित कर दी गयी हें। अब धोरीमना में पांच अप्रेल को ग्यारह बजे आम सभा का आयोजन किया जायेगाजैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला
बाड़मेर / युवा जैन समाज बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल में बुधवार को निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह से मिला ,जैन युवा समाज का प्रतिनिधि मंडल में गौतम जैन विशाला ,करण कानासर ,सम्पत लूणिआ पारस नाहटा ,करण बोहरा ,भूर चंद संखलेचा ,केवल चंद छाजेड़ के नेतृत्वमे मिले ,जैन समाज कि और से प्रतिनिधि मंडल ने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विशवास दिलाया। तथा जैन समाज के खुले समर्थन कि सहमति दी। जैन समाज के युवाओ ने जसवंत सिंह के साथ पार्टी द्वारा किये व्यव्हार कि निंदा कि ,साथ ही युवाओ ने गाँव गाँव जाकर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने कि बात कही
chandan singh bhati