चैन्नई बाढ़ के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापित

अजमेर, 04 दिसम्बर। चैन्नई, तमिलनाडु में आई बाढ़ में फसे राजस्थान राज्य के व्यक्तियों के संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्राण कक्ष 24 घण्टे संचालित है। इससे 0145-2628932 द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

error: Content is protected !!