23 जून से लेह लद्धाख में समारोह, देश विदेश से सम्मिलित होगें तीर्थयात्री
अजमेर-13 जून- 21वीं सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा 23 जून से 26 जून तक लेह लद्धाख में आयोजित की जायेगी। राजस्थान से जाने वाले तीर्थयात्रियांे की यात्रा संख्या 4 के लिए 18 जून को जम्मू में स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। श्रीनगर, गुलमर्ग से कारगिल होते हुये लेह पहुचेगें।
प्रदेश प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि देश विदेश से तीर्थयात्री सम्मिलित हो रहे हैं। ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक धार्मिक व राष्ट्रीय एकता का रिश्ता मजबूत हुआ है। यात्रा पांच मार्गो से प्रारम्भ होगी सभी तीर्थयात्रियों को परिचय पत्र जारी किये जा रहे है और लेह पहुंचने पर यात्रा किट व स्मृति चिन्ह दिये जायेगें। सिन्धु घाट पर विस्तार कार्य करवाये जा रहे हैं। चार दिवसीय लेह लद्धाख में लेह भ्रमण व स्वागत समारोह, घाट पर सिन्धु उत्सव पूजन स्नान व सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेगांग झील भ्रमण अधिक उचांई वाले खादुर्गला भ्रमण के साथ लेह के पोलोग्राउण्ड में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
लेह स्थित सिन्धु भवन में शिक्षा केन्द्र के साथ ही तीर्थयात्रियों के रहने के लिए भी प्रारम्भ किया जायेगा।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी) मो.09414705705