नव चयनित कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर, 4 अगस्त। कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 में चयनित एवं नव पदस्थापित कनिष्ठ लेखाकारों के दस दिवसीय प्रशिक्षण् कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को लेख सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों श्री के.सी.टेलर, श्री एन.के.माथुर, श्री मनोज कुमार शर्मा, श्री शैलेन्द्र परिहार, श्री सूरज प्रकाश मोंगा, सुश्री नेहा शर्मा, श्रीमती प्रतिभा चुणडावत, श्री अतुल खण्डेलवाल, श्री गंगाधर, श्री हेमन्त गुप्ता एवं श्री कश्मीर सिंह के मार्गदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री एन.के.माथुर ने सभी प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से लाभान्वित करते हुए सरकारी कार्यालयों में लखाकारों की महती भूमिका को रेखांकित किया। श्री शैलेन्द्र परिहार ने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों को अपने कर्म क्षेत्रा में सम्यक दृष्टि से तत्परता से कार्य करने का संदेश दिया। श्री सूरज प्रकाश ने लेखा सेवा में नियमो के साथ एवं निरन्तर अद्यतन रहने पर जोर दिया।
अन्त में पाठ्यक्रम निदेशक एवं कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रशिक्षु लेखाकार श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री विवेक पारिक, श्रीमती प्रियंका चैधरी, श्री विवेक गौड़, श्री अजीत शर्मा ने प्रशिक्षण के अपने अनुभवों का साझा किया।

error: Content is protected !!