अजमेरनिवासीसीमान्तज्योतियाना द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार को भारतीय रेलवे विभाग के सम्बंध मे लिखे सुझाव पत्र पर कार्यवाही हो रही है
ज्योतियाना ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने रेलवे विभाग से सम्बंधित दस सुझाव प्रधानमंत्री जी को भेजे दे इन सुझावो मे रेलवे आवासों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, सुझावों के लिये आम सभा का आयोजन तथा रेलवे दफ्तरों मे अचानक / ओचक निरीक्षण व दफ्तरों मे स्वच्छता सप्ताह बनाने तथा रेलवे लाइफ लाइन बनाने जैसे कई सुझाव शामिल थे ज्योतियाना ने ये भी बताया की दिये गये सुझावों मे से 4 सुझावों पर कार्यवाही हो चुकी हैं बाकी पर कार्यवाही जारी है रेलवे विभाग के अतिरिक्त सीमान्त स्वच्छ भारत मिशन, राषटीय सेवा योजना, आदि से सम्बंधित सुझाव पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज चुके है !!