अजमेर दिनांक 05 अगस्त, 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विकास अग्रवाल ने आज राष्ट्रपति को पत्र भेज कर कल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के गुजरात दौरे के दौरान बीजेपी सरकार के इशारे पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गाँधी की कार पर हुए प्राणघातक हमले की कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना की और ऐसी ओछी घटना को लोकतंत्र के लिए घातक बताया |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि भारतीय राजनैतिक इतिहास में इस तरह की ओछी घटना आज तक देखने को नहीं मिली | इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग करते हुए बताया कि गुजरात में शीघ्र विधान सभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह की ओछी हरकतें कर रही है जो राजनीति पर कलंक है | इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है |
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, सहित, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, एस. एम. अकबर, अनिल खंडेलवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़ आदि हैं |
अध्यक्ष सीए प्रकोष्ठ व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल