मौहम्मद निजामुलहक़ ‘उवैैसी’ का 78वां सालाना उर्स आज से

अजमेर, 5 अगस्त। विख्यात सूफी संत बाबा बादामशाह के गुरु हज़्ारत मौलाना मौहम्मद निजामुलहक ‘उवैसी’ का 78 वां सालाना उर्स बड़ी अजमत और शान के साथ रविवार 6 अगस्त 2017 को बाबा बादामशाह की मजारे मुबारक सोमलपुर में मनाया जायेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि इस दो दिवसीय उर्स का शुभारम्भ रविवार 6 अगस्त सायं 7 बजे मीलाद शरीफ व कुरानखानी से होगा। सोमवार, 7 अगस्त 2017 के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मिश्रा ने बताया कि प्रातः 6 बजे गुसल, साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक सामूहिक सुमिरन ध्यान, 12 से 2 बजे तक प्रसादी, दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक सत्संग एकं आध्यात्मिक चर्चा का आयोजन किया जायेगा। सायं 5 बजे वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी‘ की अगुवाई में चादर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दूर-दूर से आये जायरीन अपनी मुरादें पूरी होने पर दादा हुजूर मौहम्मद निजामुलहक साहब की खिदमत में चादरें पेश कर अपना शुक्र्राना अदा करेंगे। सायं 7 से 9 बजे तक भोजन प्रसादी एवं रात्रि 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक सिलसिले के वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा की सदारत में महफिल का आयोजन किया जायेगा जिसमें अजमेर नगर एवं बाहर से आए कव्वालों की पार्टियां दादा हुजूर की शान और अकीदत में कलाम पेश करेंगीं।
8 अगस्त 2017 को अल सुबह कुुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण केे साथ उर्स का समापन होगा।

error: Content is protected !!