नये राशनकार्डों का वितरण अप्रैल से

अजमेर। किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले के 7 लाख 48 हजार नागरिकों के नये राशनकार्ड बनाने के आवेदन पत्रा गुजरात इन्फोटेक कंपनी को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल माह से नये राशनकार्ड वितरण करने का कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में जिला रसद सतर्कता समिति के सदस्य महेश ओझा एवं शैलेन्द्र अग्रवाल ने रसोई गैस सिलेंडर वितरण व्यवस्था को सुधारने, बैकलॉग कम करने और शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित करने के संबंध में सुझाव रखे। एलपीजी के उपप्रबंधक संदीप पंवार ने अजमेर जिले में रसोई गैस वितरण प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसमें अजमेर जिले के समस्त शहरी व प्रमुख ग्रामीण गैस वितरण डीलर्स ने भाग लिया।

error: Content is protected !!