अजमेर/राजस्थान संस्कृत अकादमी, ग्लोबल सिनर्जी एवं परोपकारिणी सभा के संयुक्त तत्वाधान में एवं नाट्यवृंद व अ.भा.साहित्य परिषद् के सहयोग से पुष्कर रोड़ स्थित ऋषि उद्यान में आयोजित हो रहे दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय वेद सम्मेलन‘ का शुभारंभ 9 फरवरी शनिवार को होगा। संयोजक डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन वेदमूर्ति डॉ. फतहसिंह के जन्मशती समारोह के तहत रहे इस वेद-सम्मेलन का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे सरस्वती भवन में होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मदस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं विख्यात संस्कृतविद् डॉ. पी.एल.चतुर्वेदी होंगे, अध्यक्षता परोपकारिणी सभा के राष्ट्रीय मंत्री वेदविज्ञ प्रो. धर्मवीर करेंगे तथा समाजसेवी भँवरसिंह पलाड़ा स्वागताध्यक्ष व संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. अनन्तराम शर्मा मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान संस्कृत अकादमी की निदेशक डॉ. रेणुका राठौड़, नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, नगर निगम महापौर कमल बाकोलिया व ग्लोबल सिनर्जि की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. श्रद्धा चौहान होंगे। विविध सत्रों में होगा चिन्तन- वेद सम्मेलन में दो दिन में पांच विचार सत्र होंगे जिनमें डॉ. फतह सिंह के वेदविषयक चिन्तन को उजागर करते हुए सम्मेलन के केन्द्रीय विषय ‘वेद की विश्वमानवता को देन‘ के विविध पक्षों पर विस्तृत व्याख्यान व चर्चा होगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 150 वेद विद्वान, विश्वविद्यालयों के कुलपति, वेद आचार्य व शोघार्थी भाग लेंगे। समापन 10 फरवरी को सांयकाल 4 बजे होगा।
– उमेश कुमार चौरसिया