अजमेर। राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह सूपा आगामी 18 से 20 अप्रेल तक बयाना, भरतपुर, सोजत और पाली के दौरे पर रहेंगे। रात्रि तक अजमेर आयंेगे। 21 अप्रेल को प्रातः 8.15 बजे पुष्कर में पशुपालकों की समस्यायें सुनेंगे। इसके बाद जयपुर जायेंगे।