अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस को जन सुनवाई करें

अजमेर। राज्य के मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वें उनके जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर रहते हुए प्रत्येक कार्य दिवस को 2 से 3 बजे तक आवश्यक रूप से जन सुनवाई करने को कहा है। उन्होंने एक परिपत्रा जारी कर स्पष्ट किया हैं कि अध्कारी सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को साधारणतः अपने कार्य क्षेत्रा मंे भ्रमण पर नहीं जायेंगे और पूरे दिन अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर राजकीय कार्य सम्पादित करेंगे और आमजन की
सुनवाई के लिए अधिक समय देंगे। परिपत्रा में स्पष्ट किया गया है कि सभी जोन अधिकारी उनके
प्रशासनिक नियंत्राणाधिन कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करंेगे।

error: Content is protected !!