इन अंगों में खुजली का मतलब पैसा
=======================

सुबह के वक्त शरीर के किस अंग पर खुजलाहट होने का क्या मतलब निकाला जाता है।
सुबह के वक्त कान में खुजली होना
======================
सुबह-सुबह यदि आपके कान में खुजली हो तो खुश हो जाइए। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि दिन में आर्थिक मामलों से संबंधित किसी प्रकार की खुशखबरी आपको मिल सकती है। कान में खुजली आपको मिलने वाले सम्मान के बारे में बताती है। अगर ऐसा होता है तो आपके काम की प्रशंसा हो सकती है या फिर ऑफिस में पदोन्न्ति से संबंधित खबर मिल सकती है।
सुबह के वक्त हथेली में खुजली
======================
अगर सुबह-सुबह आपके हथेली खुजलाए तो यह आर्थिक लाभ का सबसे प्रमुख संकेत है। महिलाओं के बाएं हाथ की हथेली में खुजली हो तो उन्हें धन की प्राप्ति होती है वहीं यदि पुरुषों की दाईं हाथ की हथेली पर खुजली हो तो उन्हें पैसा मिलता है। सुबह सुबह हथेली पर खुजली होना आपको दिन में मिलने वाले लाभ के बारे में बताता है।
होठों पर होने लगे खुजली
=================
अगर आपके होठों पर खुजली हो तो इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। होठों पर खुजली इस बात का संकेत मानी जाती है कि आज आपको दिन में कुछ अच्छा खाने को मिल सकता है। यानी कि आज आपको धन लाभ के साथ-साथ खाने में अच्छी-अच्छी चीजें मिल सकती हैं। होठों पर होने वाली खुजली के प्रेमी के प्रति आकर्षण को भी दर्शाती है।
आंख खुजलाए तो
==============
अगर आपकी आंख में किसी प्रकार की खुजली होती है तो खुश हो जाइए। आंख की खुजली इस बात का इशारा है कि जल्द ही आपको कोई अच्छी बात देखने को मिलेगी। यानी कि जल्द ही आपके प्रमोशन का लेटर आपको देखने को मिल सकता है। आंख में खुजली होने से आपकी कई मनोवांछित चीजें पूरी हो सकती हैं।
अगर सीने पर हो खुजली तो
===================
अगर आपके सीने पर सुबह के वक्त खुजली हो तो समझ लीजिए कि आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होने वाली है जिससे मिलने के बारे में आप काफी समय से सोच रहे हैं। इस व्यक्ति से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा और आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।