ये मोबाइल मित्र भी शत्रु भी

ये मोबाईल हमारा है मित्र भी एवं यह है शत्रु भी,
बहुत इसके फ़ायदे है और बहुत है नुकसान भी।
रखता इसको अमीर भी रखता है सब ग़रीब भी,
इसी से होता है वहम फिर भी यहीं है अहम भी।।

मिलता इससे ज्ञान एवं करता दिमाग़ ख़राब भी,
बचाता है फिजुल ख़र्च से तो बढ़ाता है खर्च भी।
होता इससे मनोरंजन और सुनते है समाचार भी,
तत्काल पैसे भेज देते तो काट लेते तत्काल भी।।

ऑनलाइन शापिंग है एवं ब्लुटूथ की सुविधा भी,
कैमरे से फोटो खींचना सम्पर्क करना सरल भी।
जीपीएस से पहुॅंच सकता कहीं है और कहीं भी,
पर गुप्त जानकारी चुरा सकतें इससे हेंकर्स भी।।

बुकिंग कर सकतें टिकिट खाना होटल रूम भी,
गाने फिल्म देख सकतें खेल सकतें यें गेम्स भी।
रिकॉर्डिंग कर सकतें एवं वीडियो काॅल बात भी,
पर झूठ बोलना सिखाता है बड़े हो या छोटे भी।।

क़ीमत इनकी हजार एवं होती पचास हजार भी,
पढ़ाई-लिखाई में काम आते जैसे कम्प्यूटर भी।
ग्राहक बिल भुगतान करतें चाहें हो कहीं पर भी,
पर रेडिएशन नुकसान देता होती बीमारियाॅं भी।।

रचनाकार ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!