वो एक किताब

सम्पूर्ण इतिहास समेटकर रखती वो एक किताब,
देश और विदेशों में पहचान बढ़ाती यही किताब।
शक्ल सूरत से कैसे भी हो देती सबको ये सौगात,
हर प्रश्न का उत्तर है एवं श्रेष्ठ सलाहकार किताब।।

किताबें पढ़कर आगें बढ़ता संसार का यें नर नार,
भरा पड़ा है ज्ञान-विज्ञान का खज़ाना अपरम्पार।
जो मन से पढ़ता है इसको खुल जाते उसके द्वार,
किस्मत खोल देती क़िताबें ज्ञान का होती भंडार।।

गुल नये यह खिलाती है एवं सपने साकार करती,
उमंग-तरंग से जोश दिलाती जीवन में रंग भरती।
अस्वस्थ को स्वस्थ व रोगग्रस्त का ईलाज बताती,
मुश्किलों से लड़ना भी यह क़िताब हमें सिखाती।।

चाहें धनवान चाहें निर्धन सबको समान समझती,
जो इससे दिल लगाता उसे झुकने नही यह देती।
क्या होती है दुख की भाषा व सुख की परिभाषा,
बेजुबान होती है किताब पर सबको पाठ पढ़ाती।।

पायलेट डाॅक्टर इंजीनियर सब बनते इसे पढ़कर,
मातृभूमि की सुरक्षा करते ये जवान सर उठाकर।
दर बदर की ठोकरें ना खाते जो होते आत्मनिर्भर,
पाते है नाम शोहरत पढ़ें इसे सरस्वती समझकर।।

रचनाकार
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!