बुजुर्ग माता-पिता को सिर्फ रोटी ही नहीं
घर-परिवार के सदस्यों का प्यार चाहिए।
अस्वस्थ होने पर औषधि दे देने से ही नहींबल्कि साथ में बैठकर सहारा देना चाहिए।
चिंतित होकर गुमसुम अकेले बैठे हो तो
इधर-उधर की बातें करके हंसाना चाहिए।
उन्हें कभी भी अकेलेपन का एहसास न हो
ऐसे ही अपनेपन का आभास होना चाहिए।
उनके साथ उन्हीं के मुताबिक सल्लुक हो
ताकि उन्हें लगे वे आज भी परिवार में ख़ास है।
रिटायर्ड हवलदार ई. एफ. आर बटालियन श्रीमान गोपाल नेवार,’गणेश’, सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल।
पिन – 721145. मोबाइल 9832170390