उत्तरी कोरिया ने दुनिया भर की अपील को खारिज कर सफलतापूर्वक तीसरा भूमिगत परमाणु परीक्षण करने का दावा किया है। उत्तरी कोरिया की तरफ से यह दावा उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें परमाणु परीक्षण की साइट से सिसमिक एक्टिविटी में बदलाव की जानकारी दी गई थी। इस परीक्षण को करने की घोषणा उत्तरी कोरिया ने जनवरी में ही कर दी थी। यह परीक्षण छह से सात किलो टन का बताया जा रहा है।
उत्तरी कोरिया की घोषणा से पहले दक्षिण कोरिया ने इसको मानव निर्मित भूकंप बताते हुए इसकी तीव्रता 5.1 बताई गई थी। अमेरिका ने भी इस भूकंप की पुष्टि की थी। अमेरिका की भूगर्भ सर्वेक्षण संस्था, यूएसजीएस, ने कहा कि 2:57 जीएमटी पर 4.9 तीव्रता वाला हल्का झटका दर्ज किया गया है। इसकी गहराई एक किलोमीटर मापी गई है। इन झटकों को जापान की एजेंसी ने भी दर्ज किया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने इस परीक्षण की निंदा की है। उन्होंने इसको संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है। आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस बाबत एक बैठक में अगली रणनीति भी तय की जानी है। गौरतलब है कि जनवरी में संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2012 में उत्तरी कोरिया द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिए थे।