
लखनऊ जिला ईकाई ने सरोजनी नगर स्थित स्कूटर इण्डिया चौराहे पर उ0प्र0 सरकार के स्वास्थ मंत्री का स्वाइन फलू को लेकर पुतला दहन किया । शिवसेना जिला प्रमुख सूर्यभान विश्वकर्मा ने कहॉ कि स्वाइन फलू अपने पैर तेजी से फैला रहा है। जिसके चलते लगभग 198 लोगों को इस बिमारी ने अपने चपेट में ले रखा । उ.प्र. सरकार एंव जिला प्रशासन इसे रोक पाने में असफल हो रहा है। वही स्वास्थ मंत्री कहते है अभी हालात बेकाबू नहीं है। क्या स्वास्थ मंत्री चाहते है कि हालात बेकाबू हो और इस गम्भीर बिमारी से लोग अपना दम तोडे स्वास्थ मंत्री का ध्यान इस दिशा में कोई भी रचनात्मक कार्य नही कर पा रहा है। इस कारण मंत्री जी को पद पर रहने की कोई अधिकार नही है। वे तुरन्त अपना इस्तीफा दे।
लखनऊ शिवसेना मांग करती है। कि लखनऊ की विधान सभाओं के अर्न्तगत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर स्वाइन फलू की दवाइया मुहैया कराई जाएं। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रितुराज तोमर, जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष सिंह, ब्लाक प्रमुख हेमन्त कुमार, सोनू वर्मा, राजू रावत, अतुल कुमार,मोना यादव, धर्मेन्द्र सिंह, रिंकू, विनोद कुमार, अजय ,राजू प्रजापति सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सूर्यभान विश्वकर्मा
जिला प्रमुख
शिवसनेा,लखनऊ
मों.9170209071