पं. केषव कृष्ण शास्त्री प्रवाहित करेंगे कथा-गंगा
विदिषा – स्थानीय श्रीरामलीला प्रांगण में संगीतमयी साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान-यज्ञ कथा के आज 23 फरवरी सोमवार को दोपहर में श्री गणेष के पूर्व भव्य मंगल कलष यात्रा निकाली जाएगी। पं. केषव कृृष्ण शास्त्री रविवार 1 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 से अपराह्न 5 बजे तक कथा-गंगा प्रवाहित करेंगे।
यह मंगल कलष यात्रा आज प्रातः 9 बजे माधवगंज स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल श्री रामलीला मेला प्रांगण में सम्पन्न होगी। जहां श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। इस कथा में प्रतिदिन स्थानीय भजन गायकों द्वारा भी मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समापन दिवस 1 मार्च रविवार को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण होगा।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा यह विराट आयोजन किया गया है। मोरकुटी श्रीधाम वृंदावन के संतश्री परमेष्वरदासजी महाराज तथा अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. शषिसुन्दर औदीच्य शास्त्री के संरक्षण में यह विषाल आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोनू पाल, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह राजपूत, धर्मसेवी प्रषांत शर्मा, संरक्षक नरेष गोस्वामी, संयोजक राजीव पीतलिया, उपाध्यक्ष भागीरथ यादव तथा रोहित यादव, महासचिव रूपेष महावर, महामंत्री शेरसिंह राजपूत, संगठन मंत्री चैनसिंह राजपूत तथा प्रेमसिंह राजपूत, सचिव रामकृष्ण रघुवंषी तथा पं. शरद शर्मा ने सभी से धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।