महिला संरक्षण के साथ स्वरोजगार मुद्दे पर पार्टी करेगी काम
उज्जैन : अहिंसावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार विनायक जैन लुनिया ने 5 दिवसीय प. बंगाल के दौरे से लौटते ही मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की प. बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा के सम्बन्ध में आयोजित पार्टी की बैठक में चुनावी रणनीति को तय कर लिया गया है, महासचिव श्री विनायक ने बताया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदित्यनारायण बैनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी पार्टी की बैठक में प. बंगाल की मौजूदा हालत को देखते हुए विभिन विषयो पर चर्चा विमर्ष के बाद पार्टी को लगता है की बंगाल में महिला संरक्षण के साथ ही स्वरोजगार की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर पार्टी को काम करना चाहिए. जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक लुनिया ने भी अपनी स्वीकृति की मोहर लगा दी है. श्री विनायक ने बताया की उक्त विषय को लेकर पार्टी प. बंगाल के 50 सीटो पर काम प्रारम्भ कर चुकी है.
विनायक लुनिया
9424812103