स्मार्ट इंडिया बनाने की पहल के रूप में गेट्स द्वारा आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने हेतु देश के 50 से अधिक शहरों और विदेशों की ICT इंडस्ट्री से आए लगभग 250 प्रमख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया!!!
गेट्स ने ICT उद्योग के 250 से अधिक प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में ICT रीसेलर चैनल सममिट 2016 का सफल आयोजन ऐमबी वैली, महाराष्ट्र में किया। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में दुनियाभर के तकनीक निर्माताओं के भारत के 50 से अधिक शहरों से बड़े-बड़े रीसेलर्स को एक ही मंच पर एकत्र किया गया जहाँ उन्हें शीर्ष प्रतिनिधियों और खरीददारों से अकेले-अकेले मुलाकात एवं व्यावसायिक बातचीत का अवसर भी मिला।
इस सम्मेलन के प्लैटिनम पार्टनर थे तोशिबा, गोल्ड पार्टनर थे AMD तथा कैनन, और सिल्वर पार्टनर थे फिलिप्स और QNAP. इस सम्मेलन के रीसर्च एवं मीडिया पार्टनर थे GFK-India, नावो इंफॉर्मेटिका तथा स्पायर रीसर्च एंड कंसल्टिंग और इसके मीडिया पार्टनर थे www.ApniSmartCityLife.com, VAR India, CellIT तथा NCN.
(अधिक जानकारी के लिए www.ApniSmartCityLife.com देखें)