किसी के जीवन पर फ़िल्म बनाना उतना ही मुश्किल होता है जितना किसी के जीवन की हर एक बात को इक्कठा कर उसे सजो कर रखना.कुशीनगर के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के जीवन पर भी एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया गया है जिसका नाम है ‘रंगदारी टैक्स’,जिसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है.निर्देशक पराग पाटिल हमेशा ही एक अलग तरह की सिनेमा लेकर लोगो के बिच आते है और इस बार भी वे ‘रंगदारी टैक्स’ इस फ़िल्म को एक अलग अंदाज में लोगो के बिच लेकर आ रहे है.इस फ़िल्म के पोस्टर में भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार नजर आ रहे है जो इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है और एक माफिया के किरदार में नजर आएँगे जो उनके दर्शको के लिए यश का एक अलग रूप देखने जैसा होगा.इस फ़िल्म के निर्माता मनोज कुमार और पंकज मिश्रा है और फ़िल्म को दीपक शाह प्रस्तुत कर रहे है.फ़िल्म में यश के अपोजिट पूनम दुबे नजर आएंगी .इस फ़िल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है और अब फ़िल्म के पोस्टर लांच होते ही दर्शको को फ़िल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है.फ़िल्म में गीत संगीत की अगर बात करे तो सभी गाने एक से बढ़कर एक है जिसमे संगीत छोटे बाबा व् दामोदर राव का और गीत राजेश मिश्रा व् मुन्ना दुबे द्वारा दिए गए है .फ़िल्म एक माफिया सरगना के जीवन पर आधारित है तो फ़िल्म में एक्शन भी धमाकेदार है जिसे एक्शन डायरेक्टर बाजीराव ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से फ़िल्म में दर्शाया है.यश कुमार की फ़िल्म ‘रंगदारी टैक्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.
फिल्म में यश कुमार के साथ पूनम दुबे की जोड़ी के अलावा अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह,प्रीती सिंह, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट,सोनिया मिश्रा व रानू पांडे मुख्य भूमिका में है।
new face of bhojpuri film.
Thanks to big brother pankaj bhaiya.