फिल्मो में जितनी अहम् भूमिका फ़िल्म की कहानी और कलाकारों की होती है उतनी ही अहम् भूमिका निभाता है फ़िल्म का संगीत.’वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ‘ मनोज तिवारी,रवि किशन,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह,निरहुआ जैसे भोजपुरी के सुपरस्टारों की सभी बड़ी फिल्म वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के पास है जिनकी वजह से लोगो तक उनके चहिते कलाकारों के फिल्मो के गाने सुनने और देखने मिलते है.
किसी भी फ़िल्म के प्रदर्शन के पहले फ़िल्म के गानो को लोगो तक पहुचाना म्यूजिक कंपनी का काम होता है और इन दिनों भोजपुरी फिल्मो की सबसे बहुचर्चित कंपनी ‘वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी’ अपने दर्शको तक उनकी पसंददीदा गानो को जल्द पंहुचा रही है जिसके चलते इन दिनों दर्शक ‘वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ‘ इस चैनल से ज्यादा मात्रा में जुड़े हुए है.
‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ‘ इन दिनों भोजपुरी की बाकि दूसरी सभी म्यूजिक कपनियो के मुकाबले सबसे ज्यादा जल्द और बेहतर तरीके से जुड़ रही है .वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के पास भोजपुरी की सभी बड़ी और सुपरहिट फिल्में है.’वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार अपनी कंपनी को और भी आगे बड़े स्तर पर ले जाने वाले है जिसकी तैयारियों में वे जुटे हुए है.इस सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ निरहुआ चलल ससुराल 2 ‘ के गानो को बिहार की जनता काफी पसंद कर रही है जिसके गीतों को वर्ल्ड वाइड रिवॉर्ड भोजपुरी द्वारा लोगो तक पहुचाया गया है.इसके पहले फ़िल्म ‘भोजपुरिया राजा’ इस फ़िल्म के गाने भी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के माध्यम से लोगो तक पहुचे जिसे दर्शको में बेहद पसंद किया.