आगरा। समाजवादी पार्टी के फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी लाल सिंह लोधी के नेतृत्व में दिनांक 13 फरवरी 2017 दिन सोमवार को प्राइवेट बिजली कंपनी टोरंट पावर के खिलाफ मीटिंग का आयोजन विलासगंज कलवारी में किया गया। जिसमें टोरेंट पावर से उत्पीड़ित गाँव के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
मीटिंग को संबोधित करते हुए माजवादी पार्टी के फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी लाल सिंह लोधी ने कहा कि टोरंट के उत्पीड़न से 24 गांव के लाखों लोग परेशान हैं पर उनकी परेशानी प्रशासन को नहीं दिख रही है। सभी गांव को टोरंट से मुक्ति के लिए सभी गाँव के ग्रामीण जन आने वाले समय में अभियान चलाएंगे। इस मौके पर लाल सिंह लोधी ने ऐलान किया कि चुनावों के नतीजे आने के बाद टोरेंट से उत्पीड़ित सभी गाँवों के साथ मिलकर एक महापंचायत आयोजित की जायेगी।
बंटी लोधी ने कहा कि लाल सिंह लोधी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टोरंट के खिलाफ जो आवाज बुलंद की है उसमें 24गांव के लोग तन-मन-धन से उनके साथ हैं। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की टोरंट के खिलाफ इस लड़ाई में ग्रामीणों के साथ आयें।
बैठक में प्रमुख रूप से पप्पू प्रधान, राजू प्रधान, रजत लोधी, डॉ. रूमाल सिंह, कुलवंत सिंह, केशव लोधी, रानू राजपूत, बीसू राजपूत आदि उपस्थित रहे।
बंटी लोधी
(08445436608)