टेक महिन्द्रा की पहली तिमाही की आय 14.6 प्रतिशत बढ़ी, शुद्ध लाभ 42.2 प्रतिशत बढ़ा

पुणे, जुलाई, 2021- डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रीइंजीनियरिंग सेवाओं में विशेषज्ञ टेक महिन्द्रा लिमिटेड ने 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।

टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, हमारे सभी प्रमुख बाजारों और उद्योग क्षेत्रों बीती तिमाही चौतरफा प्रदर्शन हमने दर्ज किया है। जैसा कि हम हमारे ग्राहकों की एकीकृत डिजिटल परिवर्तन में मदद कर रहे हैं, हम निरंतर बड़े सौदे होते देख रहे हैं। प्रमुख प्रौद्योगिकीय स्तंभों पर हमारे जोर और टेकएम नेक्स्ट नाउ के साथ हमारे दृष्टिकोण से तेज मांग का लाभ हासिल करने में हमें मदद मिलेगी।

टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, हमने लाभप्रदता की हमारी यात्रा जारी रखी है और बीती तिमाही में अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय और शुद्ध लाभ दर्ज किया है। उत्कृष्ट डिलीवरी हमारी परिचालन एवं वित्तीय स्थिति सुधारने में केंद्र में होगी क्योंकि हमें इस साल के दौरान डिजिटल खर्च बढ़ने से फायदा होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!