नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2021: केयर्न ऑयल एंड गैस, भारत की सबसे बड़ी निजी उत्खनन एवं उत्पादन कंपनी है, ने ऑयल और गैस के अनुभवी वैश्विक लीडर मार्टिन स्मिथ को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। स्मिथ रिजर्वोइर एवं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग और सबसरफेस जियोसाइंस विषयों में 35 वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ केयर्न में शामिल हो रहे हैं।
स्मिथ वैश्विक कंपनियों, जैसे ब्रिटिश पेट्रोलियम में नेतृत्व का हिस्सा रहे हैं, जहाँ वे रिजर्वोइर डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड थे। वे एक अच्छे समय में केयर्न के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि कंपनी अपनी क्षमताओं को दोगुना करना और भारत के घरेलू क्रूड प्रोडक्शन में 50% योगदान देना चाहती है। वे यूरोप, एशिया, मध्य–पूर्व, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका में विभिन्न तकनीकी, वाणिज्यिक और शोध सम्बंधी भूमिकाओं के तहत विविधतापूर्ण ऑयल एंड गैस पोर्टफोलियो में काम कर चुके हैं। उन्होंने कार्डिफ यूनिवर्सिटी से जियोफिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) किया है और हेनली मैनेजमेंट कॉलेज, यूके से एमबीए किया है।
अपनी कंपनी में इस नई नियुक्ति पर केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने कहा, “हम मार्टिन को अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त कर प्रसन्न हैं। केयर्न में हम अपनी कंपनी के विभिन्न स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिभा को लेने में बहुत ध्यान लगा रहे हैं। मार्टिन बड़े ही रोमांचक समय में हमारे साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि हम वृद्धि के अगले चरण के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं। वे एसबीयू के साथ निकटता से काम करेंगे, उत्पादन का परिमाण बढ़ाने पर ध्यान देंगे और हमारी संपदाओं की पूरी क्षमता को साकार करने में मदद करेंगे- मौजूदा फील्ड्स से लेकर लगातार हुईं ओएएलपी और डीएसएफ बिड्स के अंतर्गत नये अधिग्रहणों तक। मार्टिन का वैश्विक अनुभव अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और इसके लिये दक्ष मार्ग बनाने हेतु उद्योग की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को भर्ती करने के हमारे लक्ष्यों को विशेष महत्व देगा।”
अपनी नियुक्ति के बारे में केयर्न ऑयल एंड गैस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मार्टिन स्मिथ ने कहा, “केयर्न ऑयल एंड गैस ने ओएएलपी की लगातार बोलियों में बहुत कुछ पाया है और अब वह उत्पादन क्षमताओं को दोगुना करने का अपना सपना साकार करने की स्थिति में है। आज केयर्न के पास बेहतरीन क्षमता है, जो पूरी दुनिया में बेजोड़ है। नये निवेशों और वैश्विक टेक्नोलॉजी गठजोड़ के साथ यह कंपनी क्षमताएं बढ़ाने और भारत को ऊर्जा के मामले में स्वायत्त बनाने के लिये संकल्पित है। केयर्न में मेरा लक्ष्य होगा नवाचार को बढ़ावा देना, नये आइडियाज पेश करना और तेज वृद्धि के लिये नये जमाने की डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाना आसान करना। मैं वृद्धि के इस चरण में इस कंपनी में शामिल होकर और ऑयल और गैस के एक पेशेवर के तौर पर भारत में काम करते हुए बहुत रोमांचित हूँ, मैं ऐसा ही मौका चाहता हूँ।”
वेदांता लिमिटेड का एक प्रभाग केयर्न ऑयल एंड गैस अभी 170,000 बैरल के बराबर ऑयल का प्रतिदिन उत्पादन करता है और उसकी योजना अगले 2-3 वर्षों में अतिरिक्त 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की है। कंपनी भारत के घरेलू उत्पादन में 50% योगदान देने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर देश की यात्रा में सहयोग देने के लिये तेल का उत्पादन प्रतिदिन के लिये लगभग 500,000 बैरल्स तक बढ़ाना चाहती है।