कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, एमएएचई, मणिपाल में कॉलेज दिवस और पुरस्कार समारोह 2023 मनाया गया

नई दिल्ली, अप्रैल 2023 : मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के तहत कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (केएमसी) में छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों कोस्वीकार करने के लिए कॉलेज दिवस और पुरस्कार समारोह मनाया गया। आयोजन की शुरुआत डॉ. सुलता ने की। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत को चिह्नित करतेहुए, छात्र परिषद अध्यक्ष सुश्री शिवानी ने एमएएचई के संस्थापक डॉ. टीएमए पई को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस आयोजन के दौरान एमएएचई के डीन डॉ. पद्मराज हेगड़े ने मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. रवि कन्नन के विशिष्ट करियर को “सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्रमें उनके द्वारा ली गई छलांग” के रूप में स्वीकार करते हुए संबोधित किया। आयोजन के दौरान, प्रो वाइस चांसलर – स्वास्थ्य विज्ञान डॉ शरथ के राव के साथएमएएचई के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई
केएमसी की उपलब्धियों के बारे में आगे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, “इस वर्ष सफलता की एक ऐसी कहानी थी, जिसमें एनआईआरएफ रैंकिंग, अनुसंधान के क्षेत्र में उन्नति, स्थापित सिमुलेशन केंद्रों की सफलता, अनुमोदन से लेकर कॉलेज द्वारा प्राप्त की गई असंख्य उपलब्धियां देखी गईं। विभिन्न पेटेंटकी मंजूरी उपचार की उल्लेखनीय गुणवत्ता की ढेरों प्रशंसा और पुरस्कारों के कारण पंजीकृत हुई।
एमएएचई के संस्थापक के अभिनंदन के बाद सम्मानित डीन डॉ. पद्मराज हेगड़े ने मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. रवि कन्नन, वाइस डीन, चांसलर और वाइस चांसलरका भव्य स्वागत किया। सम्मान के बाद, श्रीमती कांतिलता पई और डॉ. रवि कन्नन ने संकाय पुरस्कार प्रदान किए। इनमें प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठशोध के लिए पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ एवी सामग्री पुरस्कार शामिल हैं, जो क्रम से डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अनिल पाई, डॉ. समीर को प्रदान किये गये।
इस आयोजन में छात्र परिषद अध्यक्ष सुश्री शिविनी ने केएमसी द्वारा कई बाहरी आयोजनों में जीते गए पुरस्कारों के बारे में विस्तार से बताया, डॉ एचएसबल्लाल ने पीजी पुरस्कार प्रदान किए जहां डॉ. हर्ष शर्मा को सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग छात्र के रूप में सम्मानित किया गया।
एमएएचई, मणिपाल के प्रो चांसलर डॉ. एचएस बल्लाल ने “इस कार्यक्रम को संभव बनाने के लिए संकाय और छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत, समर्पण औरप्रतिबद्धता” की सराहना की।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) एम.डी. वेंकटेश, वाइस चांसलर एमएएचई मणिपाल ने कहा कि, “वह उस कार्यक्रम काहिस्सा बनकर खुश थे, जहां फैकल्टी और छात्रों ने याद रखने योग्य एक रात का प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने सभी छात्रों को मणिपाल के संस्थापक डॉ. टीएमएएल पई की नैतिकता और पदचिह्नों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीजी पुरस्कार दिए जाने के बाद अकादमिक उत्कृष्टता के लिए यूजी पुरस्कार डॉ. सुलता भंडारी, डॉ. चांदनी, डॉ. शशिधर और डॉ. भारती ने दिये। कुलमिलाकर, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए- प्रियांशी रस्तोगी, रश्मिका चंद, वंशिता कपूर, जाह्नवी गुप्ता, निर्भय सिंघल, योगेश बेम्बे, वैष्णवी कटियारल, अक्षतसिन्हा, कृति कृष्णकांत गोगोई, जैस्मीन अरोड़ा, इशिता अग्रवाल, मनीषा शर्मना; इसके बाद एमबीबीएस सेकेंड के – राघव गुप्ता, श्रेया मेहुल मेहता, ईशात्रिपाठी, साई श्रिया यादवल्ली, स्तुति अरोड़ा, अनिरुद्ध राव, नव्या गुप्ता, सिद्धार्थ नंदा, तान्या जायसवाल, नाज़नीन हसन एमबीबीएस तीसरे वर्ष – मृण्मयी राहुलनेरलिकर, देसाई कशिश मुकेश, अनिकेत उमेश, गगन शेट्टी, प्रदनयन अग्रवाल, ईशान पाठक, अनुष्का छाबड़ा, आरती मोहनदास, तुषार बंसल, अग्रवाल कविशाशरद; और एमबीबीएस चौथे वर्ष के – सिद्धांत सहजपाल, राधिका चंद्रा, हर्ष शर्मा, अक्षता एम कामथ अम्मेम्बल, लावण्या, साईश्रीराम कंदुला, जीन मारियाडिसूजा, वर्तिका सिंह, कौटिल्य राज देवगढ़ और केतन भगत पुरस्कृत किये गये।
पुरस्कार वितरण समाप्त होने के बाद, विभिन्न विभागों ने अपने बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनों से आयोजन को समेटा। इनमें केएमसी के प्रिय ड्रामाटिक्स क्लब, आगाज़द्वारा एक मनोरंजक नृत्य प्रदर्शन शामिल था। इसमें पुष्पा ब्रूम के लिए मैड ऐड्स (विज्ञापन) प्रस्तुत किए, इसके बाद डॉ कैलाश बालकृष्णन के फैशन शो काआयोजन किया गया। डॉ. हुबिन, डॉ विनय खन्ना, डॉ. मराडी, डॉ. पांडे, डॉ. नीतू, डॉ. चांदनी, डॉ. पालिमार, डॉ. सुलेथा, डॉ. मनाली हजारिका, डॉ. रोहित, डॉ. विनोद नायक, डॉ. अनिल भट्ट और प्रशंसकों के चहेते डीन डॉन के रूप में शामिल हुए।

error: Content is protected !!