अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन आन लाइन किया गया

शब्द सिदिक्षा,अखिल भारतीय सुंदर साहित्य एवम संस्कृति समन्वय समीति जावरा के तत्वावधान में कुछ पल मां भारती के नाम एक शाम अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन आन लाइन किया गया।
अयोजन के आरंभ में श्री जयशंकर सिंह बनारस ने मां सरस्वती कि वन्दना कर काव्य गोष्ठी को गति प्रदान की।
तत्पश्चात संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर मधुकर ने उपस्थित साहित्यकारों का शब्द गुच्छ से स्वागत किया एवम संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
आज के आयोजन में मधेपुरा बिहार से डा इंदु कुमारी, राजेश पांडे वत्स छत्तीस गढ़ से,कृतिका अग्निहोत्री कानपुर से, जयशंकरसिंह बनारस से,सुनीता श्रीवास्तव,सुल्तानपुर से,श्री दीपचंद गुप्ता दीप फतेपुर से रश्मि मिश्रा भोपाल और रतलाम से महेंद्र कुमार रावल,शिल्पा दीपक पंड्या व प्रभुलाल रावल और लक्ष्मी जोशी,मनोहर मधुकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल सभी काव्य मनीषियों ने सुंदर गीत गजल और छंद पढ़कर गोष्ठी को यादगार बनाया इस गोष्ठी की विशेषता यह रही की आज के ही दिन संस्था के महा सचिव श्री दीपचांद गुप्ता दीप का जन्मदिन भी था उन्हें सभी प्रतिभागियों द्वारा बधाई दी गई।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन सतीश शिकारी जावरा ने किया
ओर आभार संस्था की महिला उपाध्यक्ष रश्मि मिश्रा ने प्रकट किया।

मनोहरसिंह चौहान मधुकर

error: Content is protected !!