ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स ने कृषि एवंमैपिंग एप्लीकेशंस के लिए देशज ड्रोन लांच किए

नई दिल्ली, जुलाई 2024-भारत की अग्रणी दूरसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड की अनुषंगी ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स (ओयूएस) ने कृषि एवं मैपिंग वर्ग में ड्रोन की अपनी रेंज आज लांच की जो भारत में डिजाइन एवं विनिर्मित कलपुर्जों से युक्त है। अनूठे एवं किफायती मूल्य वाले ड्रोन के इस पोर्टफोलियो को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पांचवे ड्रोन इंटरनेशनल एक्सपो में प्रदर्शित किया जा रहा है। ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स (ओयूएस) लक्षित बाजारों तक पहुंचने के लिए ‘सेवा के तौर पर ड्रोन’ रणनीति अपना रही है और वह वर्ष 2025 के अंत तक 5,000 ड्रोन के बेड़े का प्रबंधन करने के लिए करीब 6000 पायलटों को प्रशिक्षित करेगी। ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम इस परियोजना में कैलेंडरवर्ष2025 केअंततककरीब 140 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसने करीब 600 करोड़ रुपये से लेकर 900 करोड़ रुपये तक इस सेवा से आय का लक्ष्य रखा है।
ओयूएस का मुख्य लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के अनुरूप काम करते हुए इस देश की रीढ़ किसानों की समृद्धि की दिशा में योगदान करना है। इस ध्येय के साथ ओयूएस देशज कलपुर्जो के साथ ड्रोन विकसित करेगी। कंपनी का लक्ष्य कम से कम 65 प्रतिशत देशीकरण हासिल करने और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसे 75 प्रतिशत पहुंचाने का है। ओयूएस पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड, एंटी-स्पार्क स्विच, फ्लाइट कंट्रोलर, एयरफ्रेम और मोटर सहित विभिन्न कलपुर्जों को सफलतापूर्वक देश में ही तैयार किया है। किसानों का सहयोग करने के लिए ओयूएस का प्रयास इन ड्रोन्स के जरिए खेती किसानी और किफायती मूल्यों पर छिड़काव करने का है। इस मूल्य निर्धारण रणनीति से पूरे देश में व्यापक स्तर पर ड्रोन का उपयोग करने में सहूलियत होगी। इस पहल से किसानों को अपनी उपज बढ़ाने और खेती की लागत घटाने में मदद मिलने की संभावना है जिससे उनकी आय बढ़ेगी।
आफ्टर सेल्स सर्विस और सपोर्ट दूसरे ऐसा क्षेत्र है जिस पर यह कंपनी विशेष ध्यान देगी जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इन ड्रोन्स का परिचालन निर्बाध रूप से होता रहे। इसके लिए ओयूएस ड्रोन के सेट और कलपुर्जे अतिरिक्त रूप से रखेगी और साथ ही आवश्यक तकनीकी एवं परिचालन योग्यता वाली टीम भी रखेगी।
Agri Shakti 10Lएक एग्रिकल्चर ड्रोन है जो 15 मिनट तक की अधिकतम क्षमता तक उड़ान भर सकता है और करीब सात मिनट में एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव की क्षमता वाले 10 लीटर के स्प्रे टैंक को सपोर्ट प्रदान करता है।
इस देश के किसानों की मदद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन में योगदान करने के लिए ओयूएस 2.25 लाख रुपये (प्लसजीएसटी) के शुरुआती मूल्य में एग्रि शक्ति 10एल लांच कर रही है जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।
Vajra QC P20 एक सटीक कृषि एवं मैपिंग ड्रोन है जिसका वजन करीब दो किलोग्राम है और यह 30 मिनट से अधिक अवधि तक उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की अधिकतम रेंज 4 किलोमीटर है और यह 0.5 से 1 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण करने में समर्थ है। वज्र क्यूसीपी 20 सटीक खेती के कई काम कर सकता है जिसमें फसलों के स्वास्थ्य, उपज को महत्तम करना शामिल है। इससे टिकाऊ खेती सुनिश्चित होगी। यह ड्रोन बीमा उद्योग के लिए खेत की मैपिंग के लिहाज से भी आदर्श है जिससे प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने में मदद मिलेगी।
उपरोक्त ड्रोन्स की मदद से ओयूएस सटीक खेती, कीटनाशक एवं फर्टिलाइजर छिड़काव पर केंद्रित सेवाओं की पेशकश करेगी। ड्रोन आधारित सेवा के तहत एक हब एंड स्पोक मॉडल का उपयोग किया जाएगा जिससे भारत में कुशल, किफायती और तेज कृषि व्यवस्था लाई जा सकेगी। ओयूएस सक्रिय रूप से विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य संचालित सहकारिता सोसाइटियों, सरकारी संगठनों और कृषि विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रही है।
ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड के चेयरमैन श्री अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, “हमने हमारे ड्रोन कारोबार के लिए एक अनूठे कारोबारी मॉडल पर चलने का निर्णय किया है और यह हमारे जमीनी स्तर के अनुसंधान पर आधारित है जिसमें ड्रोन चलाने के ज्ञान की कमी, कलपुर्जों की किल्लत जैसे मुद्दों को हल किया गया है। इसके लाभ को देखते हुए इस कारोबार में जबरदस्त संभावनाएं हैं। हम कृषि एवं रक्षा जरूरतों के लिए किफायती एवं कुशल समाधान की पेशकश करने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी में हमारी विशेषज्ञता का उपयोग करने जा रहे हैं। टिकाऊ एवं पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देते हुए परंपरागत खेती में क्रांति लाने और फसल की पैदावार बढ़ाने का हमारा प्रयास है। हमारे पास पहले से ही मिलिट्री ग्रेड ड्रोन्स का पोर्टफोलियो है और हमने भारत के रक्षा एवं अर्द्धसैनिक बलों को हमारे ड्रोन्स की बिक्री शुरू कर दी है।”

error: Content is protected !!