टाटा मोटर्स ने थिंक गैस के साथ साझेदारी की – भारत के एलएनजी ट्रकिंग नेटवर्क को गति देने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम

मुंबईअक्टूबर 2025: भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने भारत की प्रमुख सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी थिंक गैस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में लंबी दूरी और भारी ट्रकिंग सेगमेंट के लिए एलएनजी (लिक्विफाइड नैचुरल गैस) रीफ्यूलिंग नेटवर्क को सुदृढ़ बनाना है। यह सहयोग ईंधन गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों को बेहतर करने और एलएनजी-चालित वाणिज्यिक वाहनों के व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करने के माध्यम से स्वच्छ और डीकार्बनाइज्ड माल परिवहन की दिशा में परिवर्तन को गति देगा।

इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स और थिंक गैस संयुक्त रूप से संभावित फ्रेट कॉरिडोर्स और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स की पहचान करेंगे, जहाँ एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा सके। थिंक गैस उच्चतम ईंधन गुणवत्ता मानकों और आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने पर ध्यान देगा, ताकि वाहनों की प्रदर्शन क्षमता और ईंधन दक्षता सर्वोत्तम बनी रहे। साथ ही, टाटा मोटर्स के ग्राहकों को विशेष लाभ, जैसे प्राथमिकता आधारित मूल्य निर्धारण भी प्रदान किए जाएंगे।

इस साझेदारी के बारे में, टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड– ट्रक्सश्री राजेश कौल ने कहा, “भारत में माल ढुलाई को टिकाऊ और कुशल बनाने के लिए एलएनजी एक बहुत अच्छा और व्यावहारिक विकल्प है। हमने शुरू से ही इसकी ताकत को समझा और ऐसे मजबूत समाधान बनाए हैं जो बेहतर ईंधन बचत, कम प्रदूषण और शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। थिंक गैस के साथ यह साझेदारी एलएनजी सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में हमारा एक बड़ा कदम है। इससे रीफ्यूलिंग स्टेशन की भरोसेमंद उपलब्धता होगी और ट्रक चलाने वाले लोग बेफिक्र होकर एलएनजी अपनाएंगे। यह साथ मिलकर भारत के कमर्शियल वाहन उद्योग में साफ-सुथरे, भविष्य के लिए तैयार और टिकाऊ परिवहन के हल को और मजबूत बनाता है।”

 थिंक गैस की ओर से, इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सोमिल गर्गसीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं बिज़नेस हेड (एलएनजी फ्यूल) ने कहा, “थिंक गैस में हमारा उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधनों को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है। टाटा मोटर्स, जो वैकल्पिक ईंधन आधारित मोबिलिटी समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी है, के साथ यह साझेदारी हमें अपने नेटवर्क के रणनीतिक विस्तार में महत्वपूर्ण सहयोग देगी। हमारे वैश्विक निवेशकों, आईस्‍क्‍वॉयर्ड कैपिटल, ओसाका गैस, सुमितोमो कॉर्पोरेशन, कोनोइके ट्रांसपोर्ट और JOIN, के समर्थन से हम देशभर में एक मजबूत, सुरक्षित और सतत एलएनजी नेटवर्क स्थापित करने के अपने संकल्प पर दृढ़ हैं।”

टाटा मोटर्स वैकल्पिक ईंधन तकनीकों – जैसे बैटरी इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन-आधारित इंटरनल कंबशन इंजन और हाइड्रोजन फ्यूल सेल – से संचालित नवोन्मेषी मोबिलिटी समाधानों के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी के पास वैकल्पिक ईंधन संचालित वाणिज्यिक वाहनों का एक मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसमें छोटे वाणिज्यिक वाहन, ट्रक, बसें और वैन शामिल हैं।

थिंक गैस देशभर में 18 लिक्विफाइड और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस स्टेशन संचालित कर रही है, जबकि कई अन्य स्टेशन निर्माणाधीन हैं। इसका प्रस्तावित एलसीएनजी कॉरिडोर देश के प्रमुख औद्योगिक हब, कृषि क्षेत्र और लॉजिस्टिक्स केंद्रों को आपस में जोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह कॉरिडोर मैन्युफैक्चरिंग, वेयरहाउसिंग, निर्यात और कृषि आपूर्ति श्रृंखलाओं में कार्यरत परिवहन बेड़ों को कुशल और भरोसेमंद एलएनजी ईंधन उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!