गुरुग्राम, नवंबर, 2025- प्रबंधन अधीन कुल क्षेत्र के आधार पर भारत के सबसे बड़े मैनेज्ड ऑफिस प्लेटफॉर्म स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड (“स्मार्टवर्क्स” या “दि कंपनी”) ने ईस्टब्रिज मुंबई में 8,15,000 स्क्वायर फुट से अधिक क्षेत्र के लिए लाइसेंस के साथ एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। ईस्टब्रिज, मुंबई विखरोली (पश्चिम) में निरंजन हीरानंदानी ग्रुप के कॉमर्शियल ऑफिस डिवीजन रेगालिया ऑफिस पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक प्रमुख वाणिज्यिक विकास है।
ईस्टब्रिज विश्व का सबसे बड़ा मैनेज्ड ऑफिस कैंपस है और एक मैनेज्ड वर्कस्पेस प्रदाता द्वारा वैश्विक स्तर पर लीज पर दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑफिस कैंपस है जो स्मार्टवर्क्स की अपने वर्ग में अग्रणी स्थिति रेखांकित करता है। स्मार्टवर्क्स निरंतर अपना लीजिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है और आज देशभर में इसके पास 6 ऑफिस कैंपस हैं जिसमें प्रत्येक का क्षेत्र 5 लाख स्क्वायर फुट से अधिक का है।
रणनीतिक रूप से मुंबई के सबसे गतिशील बिजनेस कॉरिडोर में से एक एलबीएस मार्ग पर स्थित यह कैंपस 2026 की चौथी तिमाही में चालू होने की संभावना है। यह सेंट्रल रेलवे लाइन के जरिए विखरोली स्टेशन, जोगेश्वरी-विखरोली लिंक रोड (जेवीएलआर) के लिए निर्बाध संपर्क की पेशकश करता है जिससे ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवेज़ दोनों, एक आगामी मेट्रो लाइन जुड़ते हैं और विभिन्न जंक्शन तक पहुंच सुलभ होती है। साथ ही एलबीएस मार्ग से ईस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे तक एक फ्लाईओवर की योजना है।
इस सबसे बड़े कैंपस के जुड़ने पर स्मार्टवर्क्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक नीतीश सारदा ने कहा, “ईस्टब्रिज के लिए निरंजन हीरानंदानी ग्रुप के साथ हमारा गठबंधन स्मार्टवर्क्स की यात्रा में एक बड़ा कीर्तिमान है। वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा मैनेज्ड कैंपस बनने जा रहे इस नए केंद्र के साथ हम निरंतर अपना रिकॉर्ड तोड़ते रहेंगे और इस मैनेज्ड वर्कस्पेस सेगमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।”
स्मार्टवर्क्स के पास इस देश में पहले से ही कुछ सबसे बड़े मैनेज्ड कैंपस हैं और ईस्टब्रिज हमारे पूर्व के कीर्तिमानों से आगे निकलने जा रहा है। भारत के सबसे सम्मानित डेवलपर्स में से एक निरंजन हीरानंदानी ग्रुप के साथ हमारा गठबंधन, उपक्रमों को सशक्त करने और भावी कार्य को आकार देने वाले टिकाऊ और जन केंद्रित कैंपस का निर्माण करने के हमारे साझा विजन को परिलक्षित करता है। हम निरंतर ऐसे स्थान का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो उपक्रमों को व्यापक स्तर, सस्टैनबिलिटी, आधुनिक सुविधाएं और एक ऐसा कार्यालय अनुभव उपलब्ध कराता है जो उत्पादकता और गठबंधन के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने कहा, “ईस्टब्रिज की परिकल्पना एक पारंपरिक कार्यस्थल के स्तर और संभावना से परे है जहां एक एंट्री प्लाजा, एंपीथिएटर, सुपर ट्री ग्रीनस्पेस, योग एवं ध्यान केंद्र, जॉगिंग ट्रैक, साइकिल पार्किंग और एक मियावाकी उपवन सहित मुक्त, गठबंधनात्मक और आरोग्य के वातावरण पर खास जोर है।”
इस गठबंधन के बारे में हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री निरंजन हीरानंदानी ने कहा, “ईस्टब्रिज के लिए स्मार्टवर्क्स के साथ हमारी साझीदारी बड़े, पीपुल-फर्स्ट कैंपस के भविष्य में एक साझा विश्वास को परिलक्षित करती है। ईस्टब्रिज महज एक डेवलपमेंट से कहीं आगे की चीज है। यह इस बात का प्रतीक है कि कैसे डिजाईन, टिकाऊपन और व्यापकता एक साथ मिलकर सही मायने में वैश्विक स्तर के कार्यस्थलों का निर्माण कर सकती है। स्मार्टवर्क्स का सिद्ध नेतृत्व और परिचालन विशेषज्ञता इन्हें इस विजन को जमीन पर उतारने के लिए आदर्श साझीदार बनाती है।”
ईस्टब्रिज की योजना वेल सर्टिफाइड कोर, प्री-सर्टिफाइड आईजीबीसी गोल्ड ग्रीन बिल्डिंग और प्री-सर्टिफाइड आईजीबीसी हेल्थ एंड वेल-बींग मानकों के अनुरूप तैयार की गई है जो ऊर्जा दक्षता, आरोग्य और पर्यावरण को लेकर एक साझा प्रतिबद्धता रेखांकित करता है। इस कैंपस को ग्रीन एनर्जी ऑर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर (ओडब्लूसी) सिस्टम, ईवी चार्जिंग स्टेशन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग और हरियाली भरे रास्ते जैसे उन्नत टिकाऊपन उपायों को एकीकृत करते हुए डिजाइन किया गया है।
ईस्टब्रिज के साथ स्मार्टवर्क्स मैनेज्ड कैंपस मॉडल के वर्ग का निर्माण करने में अपनी नेतृत्व क्षमता को पुनः स्थापित करती है जिसमें व्यापकता, विश्वसनीयता और क्रियान्वयन की गति शामिल है। इस घोषणा से पहले हाल ही में स्मार्टवर्क्स ने नवी मुंबई में टाटा रीयल्टी के इंटेलियन पार्क में 5,57,000 स्क्वायर फुट क्षेत्र का विस्तार किया है।