मुफ्ती सईद ने भारत को बताया ‘बनाना रिपब्लिक’

mufti 2013-2-12जम्मू-कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने भारत को ‘बनाना रिपब्लिक’ (लुंजपुंज देश) बताया है। इससे पहले संसद पर हमले के दोषी अफज गुरु को फांसी दिए जाने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सवाल उठा चुके हैं। पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद ने सोमवार को जारी बयान में केंद्र सरकार पर संकीर्ण मानसिकता से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में शंाति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा है। उनके बयान में अफजल के प्रति समर्थन झलक रहा था।

मुफ्ती ने कहा, ‘सरकार द्वारा अफजल के परिवार वालों को उससे अंतिम मुलाकात नहीं करने दिया गया है और उसके शव को परिवार वालों को सौंपने में असमर्थता दिखाई गई। यह महात्मा गांधी के देश के दर्जे को घटाकर उसे बनाना रिपब्लिक बना देता है।’

error: Content is protected !!