डाका डालो, चोरी करो पर बिजली 24 घंटे दो: शीला

sheila 2013-2-12इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की चिंता में डूबी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने निजी बिजली कंपनियों को एक बेतुकी सलाह दी है। सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शीला ने कहा कि बिजली कंपनियां चाहें डाका डालें या चोरी करें, लेकिन हर हाल में उन्हें 24 घंटे बिजली आपूर्ति करनी होगी।

समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली और निजी बिजली कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) द्वारा मिलकर ईजाद की गई एक ऐसी तकनीक का उद्घाटन किया गया, जो बिजली सिस्टम में कोई फॉल्ट आने से पहले ही इसकी सूचना संबंधित इंजीनियर को दे देगी। इस तकनीक का नाम मिडास है, जिसे बीवाईपीएल के 11 केवी सब-स्टेशनों व ट्रांसफॉर्मरों पर लगाया जा रहा है। मिडास युक्त ट्रांसफार्मर अपने सिस्टम के संभावित फॉल्ट्स को पहचानने में सक्षम है।

जैसे ही कोई फॉल्ट होने की आशंका होगी है, ये ट्रांसफार्मर अपने इंजीनियरों को एसएमएस भेज देंगे। एसएमएस में यह भी लिखा होगा कि सिस्टम में किस तरह का फॉल्ट होने की आशंका है। जैसे- मैं काफी गर्मी महसूस कर रहा हूं। मेरा ऑयल खत्म हो रहा है, कोई तार ढीली रह गई है। मेरा लोड बढ़ गया है, सर्किट ब्रेकेट में गैस का प्रेशर कम हो गया है आदि।

error: Content is protected !!