पतजंलि नहीं बनाती इंस्टेंट नूडल्स – बाबा रामदेव

baba-ramdevयोग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में मैगी के मुकाबले पतजंलि पीठ के जो नूडल्स बाजार में उतारे थे उसके संबंध में 21 नवम्बर को बाबा रामदेव ने कहा है कि पतजंलि संस्था इंस्टेंट नूडल्स नहीं बनाती है। बाबा ने यह बात केन्द्र सरकार के खाद्य विभाग के नोटिस मिलने के बाद कही है। इस नोटिस में कहा गया है कि पतजंलि ने इंस्टेंट नूडल्स बनाने का लाइसेंस नहीं लिया है, ऐसे में पतजंलि के नाम से बाजार में बिक रहे नूडल्स अवैध हैं। इस नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि वे तो दूसरे की फैक्ट्री में नूडल्स बनवाते हैं। उनकी पतजंलि तो सिर्फ नूडल्स बेचने का काम करती है। पतजंलि के लिए जो फैक्ट्रियां नूडल्स बनाती हैं, उनके पास आटे से बने खाद्य पदार्थ बनाने का लाइसेंस है। यह बात अलग है कि गत दिनों जब मैगी के मुकाबले पतजंलि नूडल्स बाजार में उतारे गए तब खुद बाबा रामदेव ने कहा था कि यह पतजंलि का उत्पाद है और यह भी बताया कि मैगी तो मैदा से बनती है जबकि उनके नूडल्स आटे से बने हुए हैं। इतना ही नहीं प्रचार के लिए बाबा ने खुद नूडल्स पकाए और दिखाने के लिए खाए भी।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!